Posts

Showing posts from April, 2016

नरेंद्र मोदी की डिग्रीका ब्यौरा दे पीएमओ:सीआईसी

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सीआईसी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी को कहा है कि प्रधानमंत्री की डिग्री से संबंधित सभी आरटीआई आवेदनों का जवाब दें. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि, "हम सीआईसी के इस फ़ैसले का स्वागत करते हैं. अब सारे संशय दूर हो जाएंगे." गुरुवार को केजरीवाल ने केंद्रीय सूचना आयुक्त से कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करें. केजरीवाल ने इसे लेकर केंद्रीय सूचना आयुक्त को एक पत्र भी लिखा था और यह पत्र अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया. मोदी ने साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी के उम्मीदवार के बतौर जो हलफ़नामा दाख़िल किया था, उसमें जानकारी दी थी कि उन्होंने साल 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से 'मास्टर ऑफ़ आर्ट्स' की डिग्री ली थी. उससे पहले साल 1978 में उन्होंने दिल्ली यूनवर्सिटी से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.

मार्केट में 888 रुपए वाला स्मार्टफोनआने वाला है.

Image
अगर आप भी इस फोन को यूज करना चाहते हैं तो आपको दो मई का इंतजार करना होगा. इस मोबाइल फोन को भारत की ही कंपनी ‘डोकोस’ लेकर आ रही है. कंपनी के जयपुर स्थित मुख्यालय ने इस मोबाइल फोन की बुकिंग शुरू कर दी है. इस मोबाइल फोन को खरीदने का तरीका.कंपनी ने 888 रुपए वाले मोबाइल फोन का नाम ‘DOCOSS X1′ रखा है. इसकी बुकिंग 27 अप्रैल यानी बुधवार शाम छह बजे से शुरू हो गई है. इसकी बुकिंग 29 अप्रैल की रात 10 बजे तक हो सकेगी डोकोस मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर राजेंद्र स्वामी ने बताया कि फोन बुक कराने के लिए नए नंबर 7666204430 पर मैसेज करें. इसके लिए फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर अपना नाम, पता, पिनकोड लिखना होगा. इसके बाद इस नंबर पर मैसेज करना होगा. इसके अलावा 9616003322 पर भी मैसेज किया जा सकता है. कंपनी की वेबसाइट www.docoss.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं. राजेंद्र स्वामी ने बताया कि स्मार्ट फोन की कैश ऑन डिलीवरी दो मई से शुरू कर दी जाएगी. शनिवार और रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से यह डिलीवरी दो मई से की जा रही हैं. कंपनी स्मार्ट फोन बुकिंग करने वाले के पास कुरियर से भेजेगी. कुरियर बॉय के फो...

Shayari part 100

1. ना जाने वक्त में सिखाने का हुनर नहीं था...!! या मुझमें सीखने का.. मुझे अब तक तुम्हारे बिना जीना ना आया...!! 2. किताबें इश्क की पढकर ना समझो खुद को आशिक़, ये दिल का काम, दिल वालों को करने दो ...

Shayari part 99

1. सच बोलता हूँ तो टूट जाते हैं रिश्ते, झूठ कहता हूँ तो खुद ही टूट जाता हूँ 2. तुझे चाहने का जुर्म ही तो किया था , तुने तो पल पल मरने की सजा दे दी ..!! 3. जैसे प्यार से सभी चीज़ें आसान लगती हैं ...

ऐसे हैक हो सकता है आपका बैंक एकाउण्ट

'((((((((((((( सावधान ))))))))))) 1= Hacker Facebook से आपका नाम और जन्म तारीख प्राप्त कर लेता है। 2 = इस जानकारी को इनकम टैक्स विभाग की साइट पर जाकर update करता हैं और वहां से pancard व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लेता हैं. 3 = उसके बाद duplicate pancard बनवा लेता है। 4 = फिर police थाने में mobile चोरी हो जानेकी सूचना देता है । 5= duplicate pancard लेजाकर mobile company से आपके number का simcard निकलवा लेता हैं. 6 = internet banking के माध्यम से आपके बैंक account में छेडछाड करता हैं. 7 = बैंक की साइट पर जाकर forgot my password इस option पर जाता हैं. 8 =आगे के options आसानी से पार करते हुए simcard पर Internet banking का pin प्राप्त कर लेता है । इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें व अपने सभी मित्रों को इसकी जानकारी दें। धन्यवाद,,,,, देवेंदर कुमार इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर जयपुर, राजस्थान

Shayari part 98

1. जुदाई कि खबर होती अगर तेरे दिदार से पहले, खुदा से मौत माँगता मै तेरे प्यार से पहेले.... 2. मेरे प्यारे दोस्तों इश्क वो इबादत हे जो दो लफ्जों से नही, बस आँखों से ही ब्यान हो जाती है.. 3. क...

Shayari part 97

1. सोचता हू की बुझा दू मै ये कमरे का दिया, अपने साए को भी क्यों साथ जगाऊ अपने ! 2. किसी के दिल का दर्द किसने देखा है; देखा है, तो सिर्फ चेहरा देखा है; दर्द तो तन्हाई मे होता है; लेकिन तन्ह...

Shayari part 96

1. बरसती बारिशों मे बस मुझे इतनी सी बात याद है, कि इस तरह का एक मौसम मेरे अन्दर भी रहता है.! 2. हाथो की लकीरो को खरोच डाला जब मेरा हाथ देख कर किसी ने कहा तेरी मोहब्बत बेवफा हेागी 3. डर लग...

आज जानते है की कैसे हुआ भगवान श्री कृष्ण का जन्म का गप..???

श्री क्रष्ण के जन्म की अतिशोक्ति ।।। मित्रो पुराणो के अनुसार श्री क्रष्ण के जन्म की कहाने कुछ इस प्रकार है ।।। जब देवकी और वासुदेव को विवाह के बाद विदा किया जा रहा था, तो देवकी के भाई कंस ने निश्चय किया कि वर वधु को वो खुद अपने मुकाम तक छोड़ कर आयेगा और उसने रथ की कमान थाम ली ।।। जब वो रथ को लेकर थोड़ी दुर गया तो अचानक आकाशवाणी हुई जिसमे एक अज्ञात व्यक्ति ने ये कहा कि देवकी का आंठवा पुत्र ही कंस का वध करेगा।। यह आकाशवाणी सुनकर कंस क्रोधीत हो उठा और उसने उसी समय देवकी को जान से मारने का निश्चय करता है, किन्तु वासुदेव कस को समझाते हुए कहा कि वो एसा ना करे अपनी बहन की हत्या का पाप अपने सिर ना ले, उन्हे जो भी संतान होगी वो (वासुदेव) खुद लाकर कंस को सौप देंगे ।।। कंस वासुदेव पर विश्वास करता है और उन्हे जाने देता है । जब वासुदेव के यहा पहला पुत्र जन्म लेता है, तो वासुदेव अपने प्रण के अनुसार बच्चे को कंस को सौपने ले जाते है, लेकिन महाराज कंस वासेदेव से कहते है कि उन्हे वासुदेव की आठवी संतान से खतरा है, अतः आप इस बच्चे को ले जाइये, ये सुनकर वासुदेव वहा से चले जाते है, उसी समय चुगलीखोर नारद मुन...

इतना बड़ा झूँठ लिखते समय शर्म नही आई

हनुमान स्पेशल “हनुमान ज्ञान गुण सागर” अथार्त्: हनुमान का ज्ञान सागर से भी बड़ा था। बताइये तो इतना बड़ा झूँठ लिखते समय शर्म नही आई तुलसीदास को और न इन अंध भक्तों को ही पढ़ने में शर्म आती है। सोचिये ज़रा हनुमान का ज्ञान कहाँ चला गया था जब लक्ष्मण के लिए हिमालय पर्वत पर जड़ी बूटी ढूँढ रहा था? मान लो तब हनुमान की अकल घास चरन चली गई थी। इसलिए वो हिमालय पर्वत को ही उठालाया। जब हनुमान हिमालय पर्वत उठा सकता है तो फिर लंका जाने के लिए पुल बनाने की क्या जरुरत थी? ये बन्दर हनुमान तो पूरी सेना को बड़ी ही आसानी से ले जा सकता था? मान लो फिर हनुमान की अकल घास चरने चली गई थी। अब समुन्द्र मैं कंकड़ ,पत्थर से पुल बनाने की क्या जरूरत थी? इसमें समयकी बर्बादी हो रही थी हनुमान दो चार हिमालय पर्वत ही समुन्द्र मैं उतार देता, तो पुल जल्दी बन जाता। उधाहरण अगर आप क्रेन चलाने बाले से कहो कि भाई हमारी छत पर एक बार मैं एक ईंट पहुंचानी है तो क्रेन बाला आपको पागल ही कहेगा,इससे या साबित होता है कि हनुमान दिमाग से कितना पैदल था। मान लो फिर बन्दर हनुमान की अकल घास चरने गयी थी। राम नाम लिखा पत्थर नहीं डूबता फिर राम और राम की से...

मोदी जी के "डिजिटल इंडिया" में आपका स्वागत हैं

Image
झारखण्ड के बोकारो में कर्फ्यू लगा है, इंटरनेट सेवा बंद ! गुजरात के मेहसाणा में कर्फ्यू लगा, इंटरनेट सेवा बंद ! काश्मीर के कुपवाड़ा में भी कर्फ्यू है और इंटेरनेट सेवा बंद ! अभी हाल हि में लगभग पूरे हरियाणा में कर्फ्यू लगा रहा और इंटरनेट सेवा बंद रही!(इन सब राज्यों में भाजपा कि सरकार है) मोदी जी के "डिजिटल इंडिया" और "विकसित भारत" में आपका स्वागत है

राष्ट्रवाद की परिभाषा क्या इनके कर्मो मे फिट बैठती है ?

देश जानना चाहता है जो लोग अपनी कट्टरपंथी सोच को राष्ट्रवाद का जामा पहनाते हैं लेकिन यह नहीं बताते कि जब कोहेनूर हीरे पर अपना दावा जताते हुए भारत उसकी वापसी की मांग करता रहा है, तो केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कोहेनूर पर से अपना दावा छोड़ क्यों रही है? कोहेनूर पर भारत का दावा 'राष्ट्रवादी' था, या उस पर से दावा छोड़ना? यह कौन सा राष्ट्रवाद है कि कश्मीर में तिरंगा फहराने वालों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं? यह कौन सा राष्ट्रवाद है जो भारत को गुलाम बनाकर चूसने वाले अंग्रेजों, जलियांवाला बाग़ में निर्दोष जनता पर गोली चलाने वाले साम्राज्यवादियों और हमारे क्रांतिकारियों को फांसी पर चढाने वाले शासकों के वंशजों के सम्मान में भोज आयोजित करता है?  स्वयं इन्हीं द्वारा परिभाषित 56 इंची राष्ट्रवाद की परिभाषा क्या इनके कर्मो मे फिट बैठती है  ?

मोदी की लल्लन टॉप 10 योजनाये

Image
1-विकास करेंगे नतीजा - फुस्स। 2- काला धन वापिस लाएंगे नतीजा- फुस्स। 3- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नतीजा- फुस्स। 4- जन धन योजना नतीजा- फुस्स। 5- स्वच्छता अभियान नतीजा- फुस्स। 6- पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे नतीजा- फुस्स। 7- भूमि अधिग्रहण बिल नतीजा- फुस्स। 8- सब्सिडी छोड़ो नतीजा- फुस्स। 9- गंगा सफाई अभियान नतीजा- फुस्स। 10- मेक इन इंडिया नतीजा- फुस्स। मित्रो,  आप ये मत समझना कि मैने कोई काम नहीं किया, देखिये मेरी अनोखी योजनाये जिसमे हम  कामयाब हुए - 1- लव जिहाद। 2- चार बच्चे पैदा करना। 3- सूर्य नमस्कार। 4- मंदिर निर्माण। 5- आरक्षण समीक्षा। 6- असहिष्णुता। 7- वन्देमातरम गाना। 8- भगवा फहराना। 9- देशद्रोह अभियान। 10- भारतमाता की जय। आगे जारी है भाइयो और बहनो, इंतजार कीजिए अभी और भी बहुत सी कल्याणकारी योजनाये आ रही है जैसे - 1- धार्मिक दंगे करवाना। 2- धार्मिक उन्माद फैलाना। 3- जातीय उन्माद फैलाना। 4- साम, दाम, दंड और भेद योजना। 5- दलितों पर अत्याचार वृद्धि योजना। 6- अल्पसंख्यकों पर हमले। 7- देशद्रोहियों का विदेश भेजना। 8- देशहित में बड़बोले नेताओ की संख्या बढ़ाना। 9- हिन्दू राष्ट्र घोषित करना...

मै आपके इस दोहरे बर्ताव की आलोचना करता हुं.

Image
मन की बात -------------'------------- मोदीजी आपसे सिर्फ एक सवाल " केरल मे मंदिर हादसे मे 100 से अधिक लोग मारे गये है आप दिल्ली से डाक्टर्स ओर दवाइया लेकर " केरल " पहुंचे है अच्छी बात है प्रधानमंत्री को ऐस...

यादशक्ति और मोबाईल

Image
યાદશક્તિ અને મોબાઈલ મોબાઈલ વપરાશકારો માટે ફોનનંબરો સેવ કરવાનું આસાન બની ગયું છે. જો કે તેનો ગેરલાભ એ થયો છે કે લોકો પોતાના અંગત સાથીઓના નંબરો યાદ કરવાની તસ્દી લેતા નથી. મોબાઈલ યુગ નહોતો ત્યારે લોકો પોતાના મિત્રો અને સંબંધીઓના નંબરો આસાનીથી યાદ રાખતા હતા. લોકો પોતાના ઘેર નંબરો માટે ખાસ ડાયરી રાખતા હતા પરંતુ મોબાઈલ યુગમાં આવી ફોન ડાયરી અસ્થાને બની ગઈ છે અને નંબર ફોનમાંથી મેળવી લે છે. सौ- Seju Makwana

बाबा साहेब की मूर्ति के सामने ही अश्लीलता होती रही

Image
सीतापुर के महमूदाबाद में भीम राव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. बाबा साहेब की मूर्ति के सामने ही अश्लीलता होती रही. कार्यक्रम का आयोजन बीएसपी के नेताओं ने किया था. वहीं नोताओं ने बाबा साहेब की मूर्ति पर पहले तो फूल-मालाएं चढ़ाई गईं.ओर अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलने की कसमें भी खाईं, लेकिन थोड़ी ही देर बाद इन बीएसपी नेताओं की जुंबान बदल गयी. फिर शुरु हुआ फिल्मी गीतों पर बार बाला का डांस. नेताओं ने भीड़ जुटाने के लिए यह हथकंडा अपनाया है. यह सब ठीक उसी दिन हो रहा था जब पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कार्यकर्ताओं को बताया कि बाबा साहब अंबेडकर दलितों के भगवान हैं. दलितों का तीर्थ अयोध्या या काशी नहीं बल्कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर पार्क है.

Shayari part 95

1. अब तो किस्मत भी साथ नही दे रही है मेरी…… सच कहूँ तो बिल्कुल तुम्हारी, तरह 2. मैं अपनी मोहब्बत का शिकवा, तुमसे कैसे करू..., मोहब्बत तो मैने की है..., तुम तो बेकसूर हो..!! 3. तेरे ना होने से जि...

Shayari part 92

1. तुझे तो प्यार कभी था ही नही ऐ बेवफा, तूने तो अपनी तन्हायी दुर करने के लिये हमे तन्हा कर दिया..!! 2. एक चाहत.....तेरे साथ जीने की.... वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !! 3. नाराज़ नहीं हूँ,  ...

Shayari part 91

1. चलते चलते मेरे कदम. बस यही सोचते हैं... की मैं किस तरफ जाऊं जो मुझे तू मिल जाए.. 2. मरने का मज़ा तो तब है, जब कातिल भी जनाजे पे आकर रोय 3. वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त… मजा तो त...

Shayari part 90

1. सोचा था खुद क सिवा मुझे कोई बर्बाद नही कर सकता, फिर एक दिन उनकी मोहब्बत ने मेरे सारे वहम तोड़ दिए।। 2. कहने को तो बहुत कुछ है मेरे दिल में यारो कहानी बहुत लंबी और अल्फ़ाज़ बहुत क...

Shayari part 89

1. "वो नदिया नहीं आंसू थॆ मॆरॆ,जिन पर, वो कश्ती चलातॆ रहे मंज़िल मीलॆ उन्हॆ ये चाहत थी मेरी, इसलिये हम आंसू बहातॆ रहे." 2. कुछ पल खामोशियों में खुद से रूबरू हो लेने दो...... जिंदगी के शोर म...

Shayari part 88

1. तेरी महफ़िल से उठे तो किसी को खबर तक ना थी, तेरा मुड़-मुड़कर देखना हमें बदनाम कर गया। 2. मैं फिर से, ठीक तेरे जैसे की तलाश में हूँ.. गलती कर रहा हू लेकिन होशोहवास में हूँ 3. जब हो थोड़...

Shayari part 87

1. काश तकदीर भी होती ज़ुल्फो की तरह.. जब जब बिखरती तब तब संवार लेते.. 2. चलो तोड़ते है आज, ज़िंदगी के सारे उसूल अपने..................!! अब के बरस बेवफाई और दगाबाजी, दोनों हम करेंगे 3. बस यही सोचकर छोड़ दी ...

Shayari Part 86

1. अपना वादा यूँ ही ता उम्र निभाया करेंगे हम। तुम जब भी बुलाओगे आ जाया करेंगे हम। 2. "तू साथ चले तो शायद.... मंजिल मिल जाए,   मुझे तो..... कोई रास्ता पहचानता नही है " !! 3. उसके दिल मे थोड़ी सी जगह ...

Shayari Part 85

1. कोई तीर जैसे जिगर के पार हुआ है जाने क्यों दिल इतना बेक़रार हुआ है पहले कभी देखा न मैंने तुम्हें फिर भी क्यों ऐ अजनबी इस कदर तुमसे प्यार हुआ हैं 2. किस्मत वालों को ही मिलती है पन...

Shayari Part 84

1. "हजारो वादे कर रहे हो आज मुझे पाने के लिए एक बहाना भी बहुत होगा तुमको कल मुझे छोड़ जाने के लिए.." 2. अब तुझसे शिकायत करना मेरे हक में नहीं, क्योंकि तू आरजू मेरी थी पर अमानत शायद किसी ...

गर्भपात करवाना गलत है, अगर इसे पढ़ कर आपके दिल की धड़कने बढ़ जाये तो शेयर अवश्य करे

गर्भपात करवाना गलत माना गया है, कृपया इस लेख को अवश्य पढ़े और अगर इसे पढ़ कर आपके दिल की धड़कने बढ़ जाये तो शेयर अवश्य करे | •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• •••••••••••• अमेरिका में सन 1984 में एक सम्मेलन हुआ था - 'नेशनल राइट्सटू लाईफकन्वैन्शन'। इस सम्मेलन के एक प्रतिनिधि ने डॉ॰ बर्नार्ड नेथेनसन के द्वारा गर्भपात की बनायी गयी एक अल्ट्रासाउण्ड फिल्म 'साइलेण्ट स्क्रीम' (गूँगी चीख) का जो विवरण दिया था, वह इस प्रकार है- 'गर्भ की वह मासूम बच्ची अभी 15 सप्ताह की थी व काफी चुस्त थी। हम उसे अपनी माँ की कोख मेँ खेलते, करवट बदलते व अंगूठा चूसते हुए देख रहे थे। उसके दिल की धड़कनों को भी हम देख पा रहे थे और वह उस समय 120 की साधारण गति से धड़क रहा था। सब कुछ बिलकुल सामान्य था; किन्तु जैसे ही पहले औजार (सक्सन पम्प)ने गर्भाशय की दीवार को छुआ, वह मासूम बच्ची डर से एकदम घूमकर सिकुड़ गयी और उसके दिल की धड़कन काफी बढ़गयी। हालांकि अभी तक किसी औजार ने बच्ची को छुआ तक भी नहीं था, लेकिन उसे अनुभव हो गया था कि कोई चीज उसके आरामगाह,उसके सुरक्षित क्षेत्र पर हमला ...