बाबा साहेब की मूर्ति के सामने ही अश्लीलता होती रही

सीतापुर के महमूदाबाद में भीम राव
अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में बार
बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. बाबा साहेब की मूर्ति के सामने ही अश्लीलता होती रही. कार्यक्रम का आयोजन
बीएसपी के नेताओं ने किया था.
वहीं नोताओं ने बाबा साहेब की मूर्ति पर
पहले तो फूल-मालाएं चढ़ाई गईं.ओर अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर
चलने की कसमें भी खाईं, लेकिन
थोड़ी ही देर बाद इन
बीएसपी नेताओं की जुंबान
बदल गयी. फिर शुरु हुआ फिल्मी
गीतों पर बार बाला का डांस.
नेताओं ने भीड़ जुटाने के लिए यह हथकंडा अपनाया
है. यह सब ठीक उसी दिन हो रहा था
जब पार्टी सुप्रीमो मायावती ने
कार्यकर्ताओं को बताया कि बाबा साहब अंबेडकर दलितों के भगवान
हैं. दलितों का तीर्थ अयोध्या या काशी
नहीं बल्कि बाबा साहेब भीम राव
अंबेडकर पार्क है.

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?