राष्ट्रवाद की परिभाषा क्या इनके कर्मो मे फिट बैठती है ?

देश जानना चाहता है जो लोग अपनी कट्टरपंथी सोच को राष्ट्रवाद का जामा पहनाते हैं लेकिन यह नहीं बताते कि जब कोहेनूर हीरे पर अपना दावा जताते हुए भारत उसकी वापसी की मांग करता रहा है, तो केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कोहेनूर पर से अपना दावा छोड़ क्यों रही है? कोहेनूर पर भारत का दावा 'राष्ट्रवादी' था, या उस पर से दावा छोड़ना? यह कौन सा राष्ट्रवाद है कि कश्मीर में तिरंगा फहराने वालों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं? यह कौन सा राष्ट्रवाद है जो भारत को गुलाम बनाकर चूसने वाले अंग्रेजों, जलियांवाला बाग़ में निर्दोष जनता पर गोली चलाने वाले साम्राज्यवादियों और हमारे क्रांतिकारियों को फांसी पर चढाने वाले शासकों के वंशजों के सम्मान में भोज आयोजित करता है?  स्वयं इन्हीं द्वारा परिभाषित 56 इंची राष्ट्रवाद की परिभाषा क्या इनके कर्मो मे फिट बैठती है  ?

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?