ऐसे हैक हो सकता है आपका बैंक एकाउण्ट

'((((((((((((( सावधान )))))))))))
1= Hacker Facebook से आपका नाम और जन्म तारीख प्राप्त कर लेता है।
2 = इस जानकारी को इनकम टैक्स विभाग की साइट पर जाकर update करता हैं और वहां से pancard व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लेता हैं.
3 = उसके बाद duplicate pancard बनवा लेता है।
4 = फिर police थाने में mobile चोरी हो जानेकी सूचना देता है ।
5= duplicate pancard लेजाकर mobile company से आपके number का simcard निकलवा लेता हैं.
6 = internet banking के माध्यम से आपके बैंक account में छेडछाड करता हैं.
7 = बैंक की साइट पर जाकर forgot my password इस option पर जाता हैं.
8 =आगे के options आसानी से पार करते हुए simcard पर Internet banking का pin प्राप्त कर लेता है ।
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें व अपने सभी मित्रों को इसकी जानकारी दें।
धन्यवाद,,,,,
देवेंदर कुमार
इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर
जयपुर, राजस्थान

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?