Shayari part 99

1. सच बोलता हूँ तो टूट जाते हैं रिश्ते,
झूठ कहता हूँ तो खुद ही टूट जाता हूँ

2. तुझे चाहने का जुर्म ही तो किया था ,
तुने तो पल पल मरने की सजा दे दी ..!!

3. जैसे प्यार से सभी चीज़ें आसान लगती हैं उसी तरह उम्मीद से सब कुछ संभव लगने लगता है।

4. दिल ना-उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है...!

5. मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले ,
पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाये ...!!!

6. जिन्दगी और आरजू का बोझ है
मुझपर हसरते तेरी है की पुरी नही होती,!!!!!

7. आओ खामोशी की जुबान मै,
इतनी बाते करें की थक जायें!!!!

8. हमे खुशी मिल गई भी तो कहाँ रखेंगे हम,
आँखों में हसरतें हैं, और दिल में तुम ही तुम

9. जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !

10. गले मिलकर छुरा घोंपने का रिवाज है यहां क्या शहर है कायदे का दुश्मन नहीं मिलता !!

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?