नरेंद्र मोदी की डिग्रीका ब्यौरा दे पीएमओ:सीआईसी

समाचार एजेंसी पीटीआई के
अनुसार सीआईसी ने दिल्ली
यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी को
कहा है कि प्रधानमंत्री की
डिग्री से संबंधित सभी
आरटीआई आवेदनों का जवाब दें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद
केजरीवाल ने ट्वीट किया कि, "हम
सीआईसी के इस फ़ैसले का स्वागत करते
हैं. अब सारे संशय दूर हो जाएंगे."
गुरुवार को केजरीवाल ने केंद्रीय सूचना
आयुक्त से कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की डिग्री से
जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करें.
केजरीवाल ने इसे लेकर केंद्रीय सूचना
आयुक्त को एक पत्र भी लिखा था और यह पत्र
अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया.
मोदी ने साल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान
वाराणसी के उम्मीदवार के बतौर जो
हलफ़नामा दाख़िल किया था, उसमें जानकारी
दी थी कि उन्होंने साल 1983 में गुजरात
यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से 'मास्टर ऑफ़ आर्ट्स'
की डिग्री ली थी.
उससे पहले साल 1978 में उन्होंने दिल्ली
यूनवर्सिटी से बेचलर ऑफ़ आर्ट्स की
डिग्री हासिल की थी.

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?