Posts

Showing posts from November, 2015

Shayari Part.52

1. ऐसा नही कि, मेरे इन्तजार की उन्हें खबर नही, लेकिन…. तड़पाने की आदत तो…. उनकी फितरत में शुमार है….. 2. ज़िन्दगी तुझसे हर कदम पर समझौता करूँ, शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं 3. उससे मिला ...

Shayari Part.51

1. लिखने-लिखाने का ये सबब मिला हमें... वो कहते हैं मुझे...बहुत बातें आ गई हैं तुम्हें..!! 2. उससे मिला हूँ जब  से दील चाहता है सबसे बिछड़ जाऊं 3. "आप जिस पर आंख बन्द कर के भरोसा करते है, अक्सर वही आप की आंखे खोल जाता है" 4. हम वो हैं जो आँखों में आँखें डाल के सच जान लेते हैं तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते हैं... 5. मेरा कत्ल करके क्या मिलेगा तुमको.... हम तो वैसे भी तुम पर मरने वाले हैं ....!! 6. शीशे में डूब कर पीते रहे, उस ‘जाम’ को, कोशिशें तो बहुत की मगर, भुला न पाए एक ‘नाम’ को.. 7. "वो करीब बहुत है...मगर दूरियों के साथ..., हम दोनों जी तो रहे है...मजबूरीयों के साथ...।" 8. तुझे याद करके जागता हूँ - तुझे याद करके सोता हूँ. बस, ज़िन्दगी में इसके सिवा और कुछ भी नहीं है.. 9. जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते है, उसीमें सबसे ज्यादा ताकत होती है, हमें रुलाने की... 10. क्या हुई खता हमसे ऐसी, जो किस्मत हमारी हमसे रुठ गई, क्यों हमें रोशनी की किरण दिखाके, अंधेरों में दूबा गया कोई....

Shayari Part.50

1. बहुत दिन हुए तुमने, बदली नहीं तस्वीर अपनी! मैंने तो सुना था, चाँद रोज़ बदलता हैं चेहरा अपना!! 2. यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी लेकिन… ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक बन बैठे… 3. कहने को ...

Shayari Part.49

1. अब इससे भी बढ़कर गुनाह ए आशिकी क्या होगी....... की जब रिहाई का वक़्त आया तब पिंजरे से मोहब्बत हो चुकी थी .... 2. अजीब रंग में गुजरी है जिंदगी अपनी, दिलो पर राज़ किया और मोहब्बत को तरसे !! 3. लोग क...

Shayari Part.48

L1. होती है बड़ी ज़ालिम एक तरफ़ा मोहब्बत,, वो याद तो आते हैं, पर याद नहीं करते.. 2. ए दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से इश्क़ मे मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा.. 3. क्यों सदा हमको ही इल्जाम दिये जा...

Shayari Part.47

1. कारवां-ए-ज़िन्दगी हसरतों के सिवा कुछ भी नहीं.. ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं 2. में रहु या ना रहु, तुम मुझमे कही बाकी रहना...!! मुझे नींद आये जो आखरी, तुम ख्वाबो में...

26/11

मुंबई हमले में कई वीर सपूतों को हमने खो दिया। इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। यह हमला सिर्फ मुंबई पर न होकर देश पर हमला था। 26-28 नवंबर तक रात दिन चली मुठभेड़ के बाद आतंकि...

Shayari Part.46

1. दिल टूटने से थोड़ी सी तकलीफ़ तो हुई लेकिन तमाम उम्र को आराम हो गया 2. ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ, मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ.. 3. जाने क्यूं अधूरी सी लग...

असहिष्णुता न होती तो????

- असहिष्णुता न होती तो दादरी घटना ना होती.. - असहिष्णुता न होती तो जसोदा बेन को डर न लगता.. - असहिष्णुता न होती तो पाकिस्तान चले जाओ की आवाज़े न आतीं - असहिष्णुता न होती तो लव जिहाद के झूठे घटना मसले न होते । - असहिष्णुता न होती तो हरामज़ादे और राम जादे की बातें न होतीं - असहिष्णुता न होती तो सांसद नेता और राज्यपाल अपने पद और गरीमा को किनारे रखकर भेदभाव वाले बयान न देते.. - असहिष्णुता न होती तो 400 से ज़्यादा साहित्यकार अपने पुरस्कार वापस न करते.. - असहिष्णुता न होती तो टीपू को देशद्रोही न कहा जाता.. - असहिष्णुता न होती तो बड़े बड़े कलाकारों को पाकिस्तान भेजने का फ़रमान न आते। - असहिष्णुता न होती तो बाबा सूरत सिंह अब तक अनशन पर न होते.. - असहिष्णुता न होती तो पंजाब में गुरु ग्रन्थ साहिब का अपमान न होता.. - असहिष्णुता न होती तो दलितों के मूंह में गोबर न ठूंसा जाता । - असहिष्णुता न होती तो फरीदाबाद में मस्जिद को लेकर दंगे न होते । - असहिष्णुता न होती तो हरियाणा में दलितों के मासूम बच्चो को ज़िन्दा न जलाया जाता । - असहिष्णुता न होती तो दंगे करवाने वाले सिंघल को लोह पुरुष का दर्जा न दिया ज...

मै नही मानता की देशमे असहिष्णुता का माहौल है..

पीछले दो तीन महिने से देश मे असहिष्णुता प्रमुख मुद्दा बना हुआ है ! मगर मेरी मान्यता है की हम भारत के लोग और हमारी  सरकार  विश्व के लीये सहनशीलता के ब्रान्ड ऐम्बेसेडर है ! हमारे प्रधानमंत्री ने संसद पर हुऐ हमले, कारगील और मुंबई के २६/११ के हमलो को भुलाकर पाकीस्तान से शोल और साडी का रीश्ता नीभाया ! क्या यह असहिष्णुता है ? पीछले देढ साल मे सीमाओ पर पाकीस्तान गोला बारुद दाग रहा है ,और हमारी सरकार खामोश रहकर अपनी फौलादी सहीष्णुता का परिचय दे रही है ! विरोधी देश हमारे प्रति असहिष्णु न हो जाये ऊसका खयाल रखते हुऐ हमारे प्रधानमंत्री शहीद हो रहे जवानो को  श्रध्धांजली तक नही देते ! मै कैसे मान लु मोदी  सरकार असहिष्णु है ? वाधा बोर्डर पर हमने ईद की मीठाई भीजवाई जीसे पाकीस्तान ने ठुकराई , लेकीन नवाज की भेजी हुई आम की टोकरी मोदी ने खुशी खुशी अपने सर पर ऊठाई ! फीर कैसे कह दे की मोदी असहनशील है ? विदेश मे हमारे तीरंगे को ऊल्टा पकडा गया जीसे प्रधानमंत्री ने सह लीया और प्रधानमंत्री ने जब तीरंगे को कागज समज ऊस पर हस्ताक्षर कीये तो देश ने सह लीया ! क्या ये असहिष्णुता है ? देश के बाहर जा...

विरोध धर्म देख कर हो रहा है

आमिर के बयान के बाद असहनशीलता विरोधी और सहनशीलता समर्थक आपस में भिड़ गये हैं आपने ऐसे कई नेताओं के बयान सुने होंगे जो सरकार में मंत्री हैं, सासंद हैं और नेता भी हैं जो कई संदर्भों में पाकिस्तान भेजने की बात कर चुके हैं। अब कौन तय करेगा कि भारत की बदनामी किससे होती है जनवरी 2013 में 'विश्वरूपम' फिल्म के रीलीज होने पर हंगामा हुआ तो अभिनेता कमल हसन ने कहा था, 'मैं एक कलाकार हूं। मेरा किसी धर्म के प्रति कोई झुकाव नहीं है। न तो मैं लेफ्ट हूं न राइट हूं। मैं फेड अप हो चुका हूं। मुझे नहीं पता क्या चल रहा है। मैं किसी दूसरे राज्य में सेकुलर प्लेस की तलाश में हूं। अगर कुछ दिनों में वो जगह नहीं मिली तो मैं बाहर के सेकुलर मुल्क में चला जाऊंगा।' तब किसी ने नहीं कहा कि कमल हसन के इस बयान से भारत की बदनामी हो गई। असहनशीलता नहीं होती तो प्रधानमंत्री की आलोचना करने पर अरुण शौरी के बेटे को क्यों निशाना बनाया गया। क्या हमें इस प्रवृत्ति पर खुलकर बात नहीं करनी चाहिए। क्या यही असहनशीलता नहीं है कि देश की बदनामी हो रही है। देश में असहनशीलता बढ़ रही है इस बात से बदनामी कैसे हो जाती है।

आप आमिर के डर को नहीं समझेंगे क्योंकि...

आमिर ख़ान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि देश में पिछले छह-आठ महीनों में हालात बुरे हुए हैं और इन दिनों हुई कुछ घटनाओं से उनकी (हिंदू) पत्नी चिंतित हो गईं और कहा कि क्या हमें भारत छोड़कर कहीं और चले जाना चाहिए। आमिर के इस बयान से मुझे दुख हुआ। ऐसा लगा जैसे किसी जॉइंट फ़ैमिली का कोई सदस्य यह कहे कि मुझे इस घर में रहने से डर लग रहा है क्योंकि मुझे आशंका है कि कोई मेरा नुक़सान कर देगा। आप ऐसी आशंका पर दो तरह की प्रतिक्रिया जता सकते हैं। एक, आप कहेंगे कि बकवास मत करो, तुम्हारी आशंका ग़लत है, देश में सबकुछ ठीकठाक है। दो, आप पूछेंगे कि आख़िर तुम्हें ऐसा क्यों लग रहा है? आओ, बैठकर बात करते हैं। यदि आप पहली श्रेणी में हैं तो आप वही कहेंगे जो बीजेपी नेताओं और समर्थकों ने आमिर ख़ान के बयान पर कहा है। आमिर देश को बदनाम कर रहे हैं। यदि देश में इतने बुरे हालात होते तो आमिर आज स्टार नहीं होते। आमिर यदि भारत में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे तो वह दुनिया के किसी भी इलाक़े में सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे। आमिर देश से जाना चाहें तो ख़ुशी से जाएं, कोई उन्हें नहीं रोकेगा। यदि आप दूसरी श्रेणी में होंगे तो आप ऐसा...

देशभक्ति का सर्टीफीकेट

आमिर खान: आज मैंने मुम्बई की सड़क पर कुछ खा लिया इसीलिए मेरे पेट में दर्द है अनुपम खेर: क्या बात कर रहे हैं आप आमिर.. जिस देश ने आपको सब कुछ दिया आपको स्टार बना दिया आज आप बोल रहे ह...

Shayari Part.45

1. मेरी ज़िन्दगी के मेहरबान तुम बनो, दिल में बस जाओ साँसों की पहचान तुम बनो, इक सवाल बन जाऊं ये मंज़ूर है मुझे, पर सवाल बनूं मैं तो उसका जबाव... ..तुम बनो | 2. इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया, हर ...

Shayari Part.44

1. ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है, मैं हूं , तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है! 2. जो दिल के आईने में हो वही हैं प्यार के काबिल , वरना दिवार के काबिल तो हर तस्वीर होती हैं 3. मरने वाले तो...

Shayari Part.43

1. टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता ऐ बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता की टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता 2. “जाम पे जाम पीनेसे क्या फायद...

Shayari Part.42

1. जिंदगी जख्मो से भरी हैं वक़्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो मौत के सामने हैं फिलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो… 2. भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता, जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता, ह...

Shayari Part.41

1. आवारगी छोड़ दी हमने तो लोग भूलने लगे है वरना, . . . . शोहरत कदम चूमती थी जब हम बदनाम हुआ करते थे….!!! 2. जहाँ पे फूल खिलने थे, वही खिलते तो अच्छा था, तुम्ही को हमने चाहा था, तुम्ही मिलते तो अच...

मेरा भारत महान की हकीकत

एक रेड लाईट एरिया मे क्या खूब बात लिखी पाई गई... . . . "यहाँ सिर्फ जिस्म बिकता है, ईमान खरीदना हो तो अगले चौक पर 'पुलिस स्टेशन' हैं |" , . आप चाहते हैं, कि आपकी तानाशाही चले और कोई आपका विरोध ...