असहिष्णुता न होती तो????

- असहिष्णुता न होती तो दादरी घटना ना होती..
- असहिष्णुता न होती तो जसोदा बेन को डर न लगता..
- असहिष्णुता न होती तो पाकिस्तान चले जाओ की आवाज़े न आतीं
- असहिष्णुता न होती तो लव जिहाद के झूठे घटना मसले न होते ।
- असहिष्णुता न होती तो हरामज़ादे और राम जादे की बातें न होतीं
- असहिष्णुता न होती तो सांसद नेता और राज्यपाल अपने पद और गरीमा को किनारे रखकर भेदभाव वाले बयान न देते..
- असहिष्णुता न होती तो 400 से ज़्यादा साहित्यकार अपने पुरस्कार वापस न करते..
- असहिष्णुता न होती तो टीपू को देशद्रोही न कहा जाता..
- असहिष्णुता न होती तो बड़े बड़े कलाकारों को पाकिस्तान भेजने का फ़रमान न आते।
- असहिष्णुता न होती तो बाबा सूरत सिंह अब तक अनशन पर न होते..
- असहिष्णुता न होती तो पंजाब में गुरु ग्रन्थ साहिब का अपमान न होता..
- असहिष्णुता न होती तो दलितों के मूंह में गोबर न ठूंसा जाता ।
- असहिष्णुता न होती तो फरीदाबाद में मस्जिद को लेकर दंगे न होते ।
- असहिष्णुता न होती तो हरियाणा में दलितों के मासूम बच्चो को ज़िन्दा न जलाया जाता ।
- असहिष्णुता न होती तो दंगे करवाने वाले सिंघल को लोह पुरुष का दर्जा न दिया जाता।
- असहिष्णुता न होती तो देश के पहले आतंकवादी गोडसे का मंदिर न बनता..
- असहिष्णुता न होती तो महिलाओ का अपनाम सरेआम न होता..
- असहिष्णुता न होती तो सोशल मीडिया पर भक्त गालियाँ न देते..
- असहिष्णुता न होती तो वसीम अकरम त्यागी जैसे पत्रकारों के फेसबुक अकाउंट बंद न होतें..
- असहिष्णुता न होती तो साध्वी अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन को हिंदू शेर न कहती..
- असहिष्णुता न होती तो मुल्क़ ग्रह युद्ध की तरफ़ जाता हुआ न दीखता..
- असहिष्णुता न होती तो प्रवीण तोगड़िया अब तक के सभी नरसंहारों की ज़िम्मेदारी न लेता..
- असहिष्णुता न होती तो देश में कभी ऐसा न होता..
और आप कहते हैं देश में असहिष्णुता जैसा कुछ भी नही है..?

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?