मै नही मानता की देशमे असहिष्णुता का माहौल है..
पीछले दो तीन महिने से देश मे असहिष्णुता प्रमुख मुद्दा बना हुआ है ! मगर मेरी मान्यता है की हम भारत के लोग और हमारी सरकार विश्व के लीये सहनशीलता के ब्रान्ड ऐम्बेसेडर है !
हमारे प्रधानमंत्री ने संसद पर हुऐ हमले, कारगील और मुंबई के २६/११ के हमलो को भुलाकर पाकीस्तान से शोल और साडी का रीश्ता नीभाया ! क्या यह असहिष्णुता है ?
पीछले देढ साल मे सीमाओ पर पाकीस्तान गोला बारुद दाग रहा है ,और हमारी सरकार खामोश रहकर अपनी फौलादी सहीष्णुता का परिचय दे रही है ! विरोधी देश हमारे प्रति असहिष्णु न हो जाये ऊसका खयाल रखते हुऐ हमारे प्रधानमंत्री शहीद हो रहे जवानो को श्रध्धांजली तक नही देते ! मै कैसे मान लु मोदी सरकार असहिष्णु है ?
वाधा बोर्डर पर हमने ईद की मीठाई भीजवाई जीसे पाकीस्तान ने ठुकराई , लेकीन नवाज की भेजी हुई आम की टोकरी मोदी ने खुशी खुशी अपने सर पर ऊठाई ! फीर कैसे कह दे की मोदी असहनशील है ?
विदेश मे हमारे तीरंगे को ऊल्टा पकडा गया जीसे प्रधानमंत्री ने सह लीया और प्रधानमंत्री ने जब तीरंगे को कागज समज ऊस पर हस्ताक्षर कीये तो देश ने सह लीया ! क्या ये असहिष्णुता है ?
देश के बाहर जाकर हमारे प्रधानमंत्री भारत मे पैदा होने पर अपनी शरमींदगी बयान करते रहे ! देशको नाकारा , भ्रष्ट और भीखारी बताते रहे , फीर भी लोग मोदी..मोदी का नारा लगाते रहे ! क्या यह असहिष्णुता है ?
साध्वी प्रग्या, प्राची , निरंजना , योगी आदीत्य , साक्षी महाराज , संगीत सोम , गीरीराज कीशोर , अमित शाह , तोगडीया और औवेसी जैसे लोग भडकाऊ और देशविरोधी बयान देते रहे ! जो ईस बात का सबुत है की देश का कानुन और सरकार असहिष्णु नही है !
हमने कश्मीर मे अलगाववादीयो से समजौता करती सरकार को सह लीया ! और वहाँ की भाजपा-पीडीपी सरकार ने ISIS और पाकीस्तानी झंडो और नारो को सह लीया ! हमने बाबरी के गुन्हेगारो को भी सहा है और दादरी के हत्यारो को भी ! हमने हमलेबाजो को भी सहा है और जुमलेबाजो को भी सहा है ! हमने चायवाली नौलखीया मुफलीसी को भी सहा है और गायवाली बीफलीसी को भी ! हम परेश रावल की OMG पर भी नही भडके और आमीर की PK पर भी ऊतेजीत नही हुऐ !
मोदीजी देश मे नही रहते , आमीर देश से जाने की बात करते है और संधी जमात कुछ लोगो को पाकीस्तान भीजवाने पर आमादा है ! ईन सबके बीच हम हमारी सहनशीलता बनाये हुऐ है !
हम मोदी के मन की सुनेगे , हमारे मन की नही करेंगे तो भारत बदनाम होते बच जायेगा और हमारी राष्ट्रीयता भी बनी रहेगी ! हमारी सहनशीलता ही सरकार के असहिष्णु नही होने मे यागदान दे सकती है !
Comments
Post a Comment