Posts

Showing posts from July, 2016

Kabaddi World Cup 2016

Kabaddi World Cup Schedule Start October 2016

आंबेडकरवादी लोग शांति पूर्ण ही होंगे

उना समढीयाला दलित उत्पीडन कांड के सन्दर्भ में हुए गुजरात बंध आन्दोलन में  ब्राह्मणवाद की प्रयोग भूमि पर बहुजनो की संगठित पहल का नमूना तो देख ही लिया | मैंने पहले ही कहा था क...

गाय के बहाने भगवा आतंक....

काँफ लेदर जो गाय के बछडे का चमडा है वो भारी कीमत मे अमेरिका भेजा जाता है । जिंदा गर्भवती गाय के पेट मे औजार मारकर जिंदा बच्चा निकालकर उसे खौलते पानी मे उबालकर उसका चमडा निकाला जाता है, जिसे काँफ लेदर कहते है जो भारी कीमत मे अमेरिका भेजा जाता है।इस कारोबार मे एक भी मुस्लिम नही है। चमडा उद्योग मे 20 लाख लोगो को रोजगार हासिल है। और उससे 2 बिलियन डाँलर की सालाना इंकम होती है। इतना ही नही गाय की चरबी से वनस्पति घी लज्जतदार और स्वादिष्ट बनता है।गाय की हत्या करके साबुन तथा वनस्पति घी बनाने के कारखाने सारे ब्राह्मणो के ही है। भारत की 6 सबसे बड़ी गोश्त सप्लाई करने वाली कम्पनियों में से 4 के मालिक ब्राम्हण हैं। दुनिया का सबसे बड़ा "Beef meet exporter country"ब्राज़ील है, उसके बाद India,Australia,USA और UK. का न० आता है। 4 बड़ी भारतीय कम्पनियां और उनका पता- 1-Al-kabeer Exports Pvt Ltd. (Owner- Shree Shatish & Atul Sabharwal) 92, jolly makers/ chembur Mumbai 400021 2- Arabian Exports pvt Ltd. (owner- Shree Sunil Kapoor) Russion mentions, Overlies, Mumbai 400001 3-M.K.R frozen food ...

महत्वपूर्ण यंत्र

1) अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र 2) अमीटर → विद्युत् धारा मापन 3) अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन 4) ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना 5) बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओ...

सोशल मीडिया पोस्ट पर नहीं होगी जेल, धारा 66A रद

सुप्रीम कोर्ट ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66A पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए इसे अंसवैधानिक घोषित करते हुए रद कर दिया। न्यायालय ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि आईटी ...

क्या मुस्लिमों के नाम पे दंगा भड़का पायेंगे आतंकी ?

आपको लगता होगा के दलित मुस्लिम अादि राजनितिक बाते हैं ,जिनके पास ज़्यादा टाइम है वह यह सब करते हैं ,आपके पास अच्छी जॉब है यह सब फालतू पचड़े में क्यूँ पड़े। मित्र नाराज़ हो जायेंग...

अछूतों के लिए क्या अच्छा और बुरा है मैं देख लूंगा।

बाबासाहेब डॅा आंबेडकर ने अछूतों से अपील की कि मरे जानवर उठाना , उनकी चमड़ी उधेड़ना छोड़ दो। ब्राह्मणों का स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है वाला बाल गंगाधर तिलक इस खतरे क...

Full Form

HTTP का अर्थ क्या है? उत्तर:- Hyper Text Transfer Protoco. P D F का मतलब है? उत्तर:- Portable Document Format. H T M L का मतलब है? उत्तर:- Hyper Text Mark up Language. N E F T का मतलब है? उत्तर:- National Electronic Fund Transfer. M I C R का मतलब है? उत्तर:- Magnetic Inc Character Recognition. I F S C का मतलब है? उत्तर:- Indian Financial System Code. I S P का मतलब है? उत्तर:- Internet Service Provider. E C S का ...

फिर भी गौ सेवक कहलाते

नाम मुस्लिम का बदनाम है चर्चा ऐसी आम है दूध दिया तब खूब चराया पानी मे फिर दूध मिलाया मॉ के दूध से खूब कमाया छूट गई तो दूर भगाया जिंदा गाय पे लठठ चलाते मरी गाय के पास न आते नाक मूं...

क्या दलितो का अलग देश बनेगा

देश में इन दिनों दलितों के साथ होने वाले अत्याचार व दुर्व्यवहार अचानक से नहीं हुआ है। उच्च और सवर्ण जाति के लोग निम्न जाति के लोगों पर अत्याचारों का इतिहास गवाह है। ब्राह्...

Shayari part 102

तेरी डोली उठी, मेरी मैय्यत उठी; फूल तुझ पर भी बरसे, फूल मुझ पर भी बरसे; फर्क सिर्फ इतना सा था, तू सज गई, मुझेसजाया गया; तू भी घर को चली, मैं भी घर को चला; फर्क सिर्फ इतना सा था, तू उठ के गई, मुझेउठाया गया; महफिल वहां भी थी, लोग यहां भी थे; फर्क सिर्फ इतना सा था, उनका हंसना वहां,इनका रोना यहां; काजी उधर भी था, मौलवी इधर भी था; दो बोल तेरे पढ़े, दो बोल मेरे पढ़े; तेरा "निकाह" पढ़ा, मेरा "जनाजा" पढ़ा; फर्क सिर्फ इतना सा था, तूझे अपनाया गया,मुझे दफनाया गया !

Shayari part 108

Shayari part 107 ( gajal )

1. खुशबू कि तरह आया वो तेज़ हवाओं में मांगा था जिसे हमने दिन रात दुआओं में तुम छत पे नहीं आये में घर से नहीं निकला ये चाँद बहुत भटका सावन कि घटाओं में इस शहर में एक लड़की बिलकुल है ग़ज़ल जैसी बिजली सी घटाओं में खुशबू सी हवाओं में मौसम का इशारा है खुश रहने दो बच्चों को मासूम मोहब्बत है फूलों कि खताओं में भगवान् ही भेजेंगे चावल से भरी थाली मज़लूम परिंदों कि मासूम सभाओं में दादा बड़े भोले थे सब से यही कहते थे कुछ ज़हर भी होता है अंग्रेजी दवाओं में 2. आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा बेवक़्त अगर जाऊँगा, सब चौंक पड़ेंगे इक उम्र हुई दिन में कभी घर नहीं देखा जिस दिन से चला हूँ मेरी मंज़िल पे नज़र है आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं तुमने मेरा काँटों-भरा बिस्तर नहीं देखा पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा 3. मै कब कहता हूँ वो अच्छा बहुत है मगर उसने मुझे चाहा बहुत है खुदा इस शहर को महफूज़ रखे ये बच्चों की तरह हँसता बहुत है मै तुझसे रोज़ मिलना चाहता हूँ मगर इस राह में खतरा बहुत है मे...

Shayari part 105

1. दीवाने तेरे हैं, इस बात से इनकार नहीं; कैसे कहें कि हमें आपसे प्यार नहीं; कुछ तो कसूर है आपकी निगाहों का; हम अकेले तो गुनेहगार नहीं। 2. नज़र चाहती है दीदार करना; दिल चाहता है प्यार करना; क्या बतायें इस दिल का आलम; नसीब में लिखा है इंतजार करना! 3. उल्फत में अक्सर ऐसा होता है; आँखे हंसती हैं और दिल रोता है; मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी; हमसफर उनका कोई और होता है! 4. हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे; तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे; किस बात की सजा दी तुने हमको बेवफा; हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे। 5. किसी ने इक नाराज शख्स से पूछा की गुस्सा क्या है, उस शख्स ने बहुत खुबसूरत जवाब दिया, दूसरे की गलती की सजा खुद को देना.. 6. बरसो की चाहत को बदलते देखा हैं.. चाहने वालो को मुकरते देखा हैं.. कैसे सजाऐं मुहब्बत का जहाँ, हर सपने को टुट के बिखरते देखा है.. 7. कुछ देर तेरे साथ चलना बाकी है। शमसान मैं जलता छोड़ कर मत जाना, वरना रूह कहेगी कि रुक जा, अभी तेरे यार का दिल जलना बाकी है। 8. जब भी मिलेगी वो मुझे सालों के बाद जैसे हक़ीक़त मिलेगी मुझे ख़यालों के बाद मैं पूंछूगा उससे ख़तायें अपनी, वो ...

Shayari part 104

1. जिसकी शायरी मेँ होती हैँ अक्सर सिसकियाँ... वो शायर नहीँ किसी बेवफा का दिवाना होता है... 2. “कुछ लम्हे बिताएं हैं मैंने उसके संग, कैसे कह दूं खुद को कि बदनसीब हूँ मैं….”॥ 3. उसने देखा ही नहीं, अपनी हथेली को कभी, उसमे हल्की सी लकीर, मेरी भी थी..... 4. हम वो ही हैं, बस जरा ठिकाना बदल गया हैं अब...!!! तेरे दिल से निकल कर, अपनी औकात में रहते है...!!! 5. मालूम नहीं क्यूँ मगर कभी कभी अल्फाजों से ज्यादा, मुझे तेरा नाम लिखना अच्छा लगता है....!! 6. कई लोगो से सुने थे मोहब्बत के किस्से.. खुद कर ली तो जाना ये बदनाम क्यूँ है.. 7. डर लगता है उसके तस्वीर की तारीफ करने में, जमाना पूछ ना बैठे ये तेरी कौन लगती है.....? 8. लोग पढ़ लेते हैं मेरी आखों से तेरे प्यार का नशा.. मुझ से अब तेरे इश्क़ की हिफाजत नहीं होती.. 9. तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास... लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको.. 10. लोग कहते हैं कि समझो तो खामोशियां भी बोलती हैं, मैं अरसे से खामोश हूं और वो बरसों से बेखबर है...

Shayari part 51

1. लिखने-लिखाने का ये सबब मिला हमें...  वो कहते हैं मुझे...बहुत बातें आ गई हैं तुम्हें..!! 2. उससे मिला हूँ जब  से दील चाहता है सबसे बिछड़ जाऊं 3. "आप जिस पर आंख बन्द कर के भरोसा करते है, अक्सर ...

दयाशंकर की कुर्सी गई, मायावती पर की थी अभद्र टिप्‍पणी

मऊ। बसपा प्रमुख मायावती को लेकर अभद्र टिप्‍पणी करने वाले भाजपा नेता दयाशंकर को इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है और माफी मांगने के बाद भी उन्‍हें उपाध्‍यक्ष पद से हटा दिया गया है। इसकी पुष्टि करते हुए भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्‍होंने जिन शब्‍दों का प्रयोग किया था उनकी पार्टी में जगह नहीं है और इसके चलते उन्‍हें सभी ज‍िम्‍मेदारियों से तत्‍काल प्रभाव से मुक्‍त कर दिया गया है। हालांकि इससे पहले दयाशंकर ने इससे कुछ देर पहले ही अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं हो पाया। उनके बयान को लेकर इतना बवाल मच गया कि प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति में उबाल आ गया था अपने पार्टी पदाधिकारी के बयान को लेकर वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने राज्‍यसभा में खेद जताया था वहीं यूपी भाजपा अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने भी कहा था कि अगर उन्‍होंने कुछ गलत कहा है तो माफी मांगे नहीं तो कार्रवाई होगी। अभद्र बयान को लेकर मायावती ने काफी आक्रामक रूख अपना लिया था और सदन में भाजपा से मांग की थी कि वो सिर्फ निंदा ना करें बल्कि उस नेता पर कार्रवाई करें और उसे पार्टी से निकाले। राज्‍...