फिर भी गौ सेवक कहलाते

नाम मुस्लिम का बदनाम है चर्चा ऐसी आम है
दूध दिया तब खूब चराया पानी मे फिर दूध मिलाया
मॉ के दूध से खूब कमाया छूट गई तो दूर भगाया
जिंदा गाय पे लठठ चलाते मरी गाय के पास न आते
नाक मूंद के दूर से जाते फिर भी गौ सेवक कहलाते
हुई बुजूर्ग तो चल नही पाये पडी.पडी बो गौबर खाये
चारा उसको कोई न लाये ऑख से अपनी नीर बहाये
न कभी मॉ को पास बिठाया लठठ मारके उसे भगाया
मरी गाय को फेंक के आया कभी न उसका श्राद कराया
कुत्तों ने फिर मॉ को खाया न कोई बेटा बचाने आया
दलितो ने जो हाथ लगायाउसको मारके फर्ज निभाया
By :अल्ताफ शेख कादरी

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?