क्या मुस्लिमों के नाम पे दंगा भड़का पायेंगे आतंकी ?
आपको लगता होगा के दलित मुस्लिम अादि राजनितिक बाते हैं ,जिनके पास ज़्यादा टाइम है वह यह सब करते हैं ,आपके पास अच्छी जॉब है यह सब फालतू पचड़े में क्यूँ पड़े।
मित्र नाराज़ हो जायेंगे ,पगला गया है कहेंगे ?
इधर नज़र डालिये -->
शिव सेना, VHP, RSS के लोग जो लव जीहाद, घर वापसी, के नाम पर दंगा कर रहे थे ,फिर मस्जिद पे हमला करें उनको सिख दलित और मुस्लिम दौड़ा दौड़ा के पीटे। भागने जगह नही मीलेगी ईनको..
यह है बहुजन एकता की ताक़त और फायदे।
इसको और मज़बुत करने में मदद कीजिये।
जहाँ कोई दलित को पिटे तो सभी बहुजन मिल के खाल खिंच ले आतंकी की।
मुस्लिम पे अत्याचार होगा और पुरा बहुजन समाज आगे आयेगा तो क्या मुस्लिमों के नाम पे दंगा भड़का पायेंगे आतंकी ?
किसी आदिवासी पे अत्याचार संभव होगा,
होगी ब्राह्मणवादियों की हिम्मत ?
फायदे समझिये और एकता बनाने में हमें मदद कीजिए।
Comments
Post a Comment