Posts

Showing posts from January, 2016

'बीजेपी करा रही लोगों की हत्या, क्यों चुप हैं मोदी

मुलायम सिंह यादव बुधवार को लखनऊ में सपा यूथ ब्रिगेड को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान कुछ युवा नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी जिससे कुछ देर अफरातफरी का माहौल हो गया। इस हरकत पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को गुस्सा आ गया और उन्होंने नेताओं की क्लास लगा दी। गुस्साए मुलायम ने का कहा, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं है, हमें अनुशासित लोग पार्टी में चाहिए। उन्होंने चेतावनी भी दी कि सुधार नहीं हुआ तो अनुशासनहीन लोगों की सूची बना देंगे। कुछ देर में मुलायम सिंह का गुस्सा शांत हुआ तब उन्होंने युवा नेताओं को राजनीति का पाठ पढ़ाया साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा। मुसलमानों को रिझाने में लगे हैं मोदी नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए मुलायम सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी ने सबको नौकरी देने का वादा किया था किसी को रोजगार नहीं मिला। मोदी सिर्फ मुसलमानों को रिझाने में लगे हैं जबकि नोएडा में मुसलमानों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया। कहा कि अरहर की दाल महंगी है, गरीबों को कहीं से राहत नहीं मिल रही। उन्होंने कहा, बीजेपी ने किसानों और नौजवानों को धोखा दिया है। मुलायम सिंह ने सवाल उठाया, चीन और प...

असहनशीलता पर केजरीवाल का पीएमपर निशाना

नई दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा असहनशीलता के बारे में दिए बयान का समर्थन किया है। इस बहाने केजरीवाल ने फिर सीधे पीएम को टारगेट किया है। उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ एक व्यक्ति को ही मन की बात कहने का अधिकार है। Karan Johar right. Only one person in this country can publicly talk abt his mann ki baat. No one else can do that https://t.co/ V7uPl2o0Xr https://t.co/V7uPl2o0XrJanuary 22, 2016 केजरीवाल के इस बयान से सोशल साइट्स पर खूब बवाल मचा हुआ है। इसका जमकर विरोध हो रहा है। हालांकि आप के समर्थक केजरीवाल की बात को सही ठहरा रहे हैं। केजरीवाल के ट्वीट से असहनशीलता का जिन्न फिर बाहर आता दिख रहा है। अरविंद केजरीवाल ने अल सुबह सवा 5 बजे पीएम नरेंद्र मोदी को टारगेट करते हुए ट्वीट किया 'करण जोहर ठीक हैं, इस देश में केवल एक ही व्यक्ति को सार्वजनिक तौर पर मन की बात कहने का अधिकार है और कोई ऐसा नहीं कर सकता।' केजरीवाल के ट्वीट पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली है। प्रदीप ममगईं ने कहा 'बोलने की आजादी नहीं होती तो आप जेल में होते...

अब सुमित्रा महाजन ने छेड़ा आरक्षण की समीक्षा का राग

अहमदाबाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के इस बयान पर नया विवाद खड़ा हो सकता है। सुमित्रा महाजन ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि देश में जाति आधारित आरक्षण पर 'पुनर्विच...

पीएम के प्रोग्राम में लगे 'मोदी गोबैक के नारे',

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में उस वक्त हंगामा हो गया, जब वहां मौजूद छात्रों ने मोदी मुर्दाबाद और मोदी गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, हंगामा बढ़ने से पहले ही छात्रों को कार्यक्रम की जगह से बाहर भेज दिया गया। पीएम मोदी लखनऊ में भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शरीक होने पहुंचे। अपने भाषण में वह हैदराबाद यूनिवर्सिटी में खुदकुशी करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला का भी जिक्र करते हुए भावुक हो गए और कहा, 'मुझे बहुत पीड़ा होती है, जब रोहित जैसे नौजवान को खुदकुशी करनी पड़ती है।' पीएम मोदी ने रोहित की मौत पर शोक जताते हुए कहा, 'जब यह खबर मिलती है कि मेरे देश के एक नौजवान बेटे रोहित को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ता है तो बहुत पीड़ा होती है। उसके परिवार पर क्या बीती होगी? वजह जो भी रही हो, मां भारती ने अपना एक लाल खो दिया।' पीएम का कार्यक्रम शुरू होने से ठीक पहले कुछ छात्रों ने हंगामा किया। विरोध कर रहे छात्रों ने 'मोदी गो बैक' के नारे भी लगाए। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे छ...

No One Killed Rohith ( रोहीत )

चलो रोहित की मौत के प्रति कुछ चिंतन करें : १ ) जब रोहित को बाहर निकाल दिया गया था तो आत्महत्या करने अन्दर हास्टल के कमरे मे कैसे गया और उसको अन्दर किसने जाने दिया ? अगर रोहित हास्टल में जा नहीं सकता था, तो रोहित को हास्टल में लेकर जानेवाला कौन शख्स था ? २ ) ABVP के लोगों ने रोहित को हास्टल से निकालने से पहले धमकी क्यों दी ? और उस धमकी को मीडीया ने जाहिर होने क्यों नहीं दिया...? ३ ) रोहित जांबाज की तरह लड़ाई लड़ रहा था, फिर रोहित की हत्या करवाने में किसका हाथ था ? ४ ) वह जब विरोध कर रहा था तो आत्महत्या कैसे कर सकता है, वह मजबूत शक्स मानसिक रूप से भी मजबूत था, तो ऐसी कायरता वह नही कर सकता ? ५ ) जब वह न्याय के लिये लड़ रहा था तो वह अपने सुसाइड् नोट मे अपने आप को दानव कैसे लिख सकता हैं ? ६ ) ऐसा निराशायुक्त सुसाइड् नोट वह कैसे लिख सकता है जबकि उसका संघर्ष बाबासाहब और अन्य मजबूत मूलनिवासी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणायुक्त था ? ७ ) न्याय मांगनेवाला सभी अन्यायियों को माफ करने की बात सुसाइड् नोट मे कैसे लिख् सकता हैं ? उसके सुसाइड् नोट की फॉरेन्सिक जांच-पड़ताल किसी ईमानदार विदेशी सन्स्था से कर...

आमिर ख़ान 'अतुल्य भारत' के ब्रैंड एंबेसडर हैं यानहीं

Image
आमिर ख़ान 'अतुल्य भारत' के ब्रैंड एंबेसडर हैं या नहीं इसे लेकर पर्यटन मंत्रालय और पर्यटन मंत्री के अलग-अलग बयान आए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने आमिर ख़ान के साथ क़रार ख़त्म होने की पुष्टि की है. इससे कुछ घंटे पहले भारतीय मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में आमिर ख़ान को 'अतुल्य भारत' के ब्रैंड एंबेसडर से हटाए जाने की ख़बरें आईं थीं, और पर्यटन मंत्रालय ने इनका खंडन किया था. दरअसल, आमिर ख़ान के ब्रैंड एंबेसडर रहने-नहीं रहने को लेकर दिनभर अटकलें लगाई जाती रहीं. भारतीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि आमिर ख़ान अपनी भूमिका निभाते रहेंगे. मंत्रालय ने इस और भी स्पष्ट करते हुए कहा कि मंत्रालय ने इस अभियान के लिए विज्ञापन एजेंसी मैककैन वर्ल्डवाइड से क़रार किया हुआ है और इस अभियान में आमिर ख़ान होंगे. लेकिन इसके बाद केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा क़रार खत्म हो गया. आमिर ख़ान ने पिछले दिनों कहा था कि उनका परिवार सांप्रदायिक तनाव की वजह से देश में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. उन्होंने ए...

अंतागढ़ उपचुनाव फिक्सिंग : अमितजोगी की किस्मत का आज होगाफैसला

छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ उपचुनाव फिक्सिंग के कथित आडियो टेप प्रकरण के बाद बुधवार को कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है. आज की बैठक में अमित जोगी के कांग्रेस पार्टी में भविष्य पर फैसला होगा. आज यह फैसला हो जाएगा कि अमित जोगी पार्टी में रहेंगे या फिर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. आपको बता दें की अमित जोगी ने कांग्रेस महासचिव गिरीश देवांगन को कारण बताओ नोटिस का जवाब दे चुके हैं. इसके साथ ही बैठक में 11 नगरीय निकाय चुनाव के विजयी हुए 8 नवनिर्वाचित निकाय प्रमुखों का स्वागत किया जाएगा. साथ ही बैठक में प्रदेश कांग्रेस के जनवरी माह के कार्यक्रमों पर भी विचार किया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश के वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थ पर मूल्य वृद्धि, किसानों के द्वारा की जा रही आत्महत्या, किसानों को दिए जाने वाले बोनस की राशि को लेकर भाजपा सरकार की वादा खिलाफी प्रदेश में व्यापक सूखे पर सरकार की बेरुखी, धान खरीदी में किसान को हो रही कठिनाइयों पर कांग्रेस की रणनीति बनाई जाएगी. प्रदेश कांग्रेस के नए कार्यालय भवन के निर्माण की शुरुआत की जा...

'चाय के बदले 7 जवान शहीद हो गए, कुछतो सबक सीख लें मोदी'

केंद्र में सरकार की सहयोगी शिवसेना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री को निशाने पर लिया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में पठानकोट हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने छह-सात आतंकवादियों को भेजकर हिंदुस्तान की इज्जत तार-तार कर दी है. शिवसेना ने कहा, 'यह मामला सिर्फ चिंता करने जैसा नहीं है बल्कि जिस मजबूत और बड़ी फौजी ताकत का ढोल हम बजाते रहते हैं, उस ढोल को फोड़ने वाला यह मामला है. सिर्फ कुछ आतंकवादियों को भेजकर पाकिस्तान ने हमारे खिलाफ युद्ध का ऐलान किया है.' सत्ता में बैठे लोग कितने गंभीर? सामना में छपे लेख में कहा गया है कि देश की सीमा सुरक्षित नहीं है और देश की आंतरिक सुरक्षा भी साफ धराशायी हो गई है. पठानकोट हमला इस बात का सबूत है. लेख में सवाल उठाया गया है कि क्या देश की सुरक्षा का मामला होने के बाद भी सत्ता में बैठे लोग इसके लिए गंभीर हैं? 'हमले से सबक लें मोदी' शिवसेना ने कहा, 'हजारों सैनिक, टैंक, पंजाब की पुलिस पठानकोट में हैं लेकिन फिर भी सिर्फ 6-7 आतंकवादियों ने फौज की ताकत को चुनौती दी है. देश के रक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री सम...

साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना,

Image
पठानकोट विशेष: जब वो युद्ध में घायल हो जाता है तो अपने साथी से बोलता है : “साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना;  यदि हाल मेरी माता पूछे तो, जलता दीप बुझा देना!  इतने पर भी न समझे तो, दो आंसू तुम छलका देना!!" “साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना;  यदि हाल मेरी बहना पूछे तो, सूनी कलाई दिखला देना! इतने पर भी न समझे तो, राखी तोड़ देखा देना !!" “साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना;  यदि हाल मेरी पत्नी पूछे तो, मस्तक तुम झुका लेना!  इतने पर भी न समझे तो, मांग का सिन्दूर मिटा देना!!" “साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना;  यदि हाल मेरे पापा पूछे तो, हाथो को सहला देना!  इतने पर भी न समझे तो, लाठी तोड़ दिखा देना!!" “साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना;  यदि हाल मेरा बेटा पूछे तो, सर उसका तुम सहला देना! इतने पर भी ना समझे तो, सीने से उसको लगा लेना!!" “साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना;  यदि हाल मेरा भाई पूछे तो, खाली राह दिखा देना!  इतने पर भी ना समझे तो, सैनिक धर्म बता देना!!"

क्या ईसको मुंहतोड ज़वाब कहते हैं

पठानकोट मे " एयरबेस " पर पाकिस्तानी आतंकवादीयो ने हमला कर दिया । 4 आतंकी मारे गये (2 जिन्दा थे)। उसके बाद दो बयान भारतीय प्रधानमंत्री " नरेंद्र मोदी ओर गृहमंत्री " राजनाथसिंह" के सामने आये जिसमे दोनो यह कहते नजर आये कि देश ऐसे हमलों का मुंहतोड जवाब देगा । मेरा प्रधानमंत्री ओर गृहमंत्री से आग्रह या सवाल है कि कृपया यह स्पष्ट करे कि मुंहतोड जवाब का क्या मतलब है  जब पाकिस्तानी आतंकी हमला करे देगे तब देने की बात करे रहे है या हमला होने से पहले सीमा पर ही जवाब देने की बात आप दोनो कह रहे हो ?  क्योकि इसे मै आपकी सरकार का " शोय॔ " नही मानता कि हमला होने पर मुंहतोड जवाब दिया जाये वह तो हमारे कमांडो का शोय॔ है जो ना कि आपकी सरकार का ..ओर मत भूलिऐ कि ऐसा जवाब तो आपसे पहले कि सरकारे भी देती आयी है लेकिन आपको इसलिए चुना गया है मोदी साहब कि आप सीमा मे घुसने के पहले ही या घुसने के साथ ही मुंहतोड जवाब उन्हें दे सके ।

खुला खत: देश 'झुक' रहा है PM साहेब

'बेकसूर लोग मारे गए और राजनेता तुच्छ बयानबाजी में उलझे रहे.' 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद एक अंग्रेजी अखबार ने इन्हीं शब्दों में देश के हालात बयां किए थे. साल बदले, सत्ता बदली लेकिन हालात बिल्कुल वैसे ही हैं. देश में आतंकी हमला होता है. जवान शहीद होते हैं. घायल होते हैं. उनका परिवार बिलखता है. देश का बच्चा-बच्चा उनके लिए रोता है. लेकिन हमारे 'सो कॉल्ड' नेताओं के लिए तो यह जैसे यह एक 'बड़ा मौका' है. राजनीति चमकाने का. सत्ता संभालने से पहले लाउडस्पीकर लेकर पाकिस्तान को धूल चटा देने का ढिंढोरा पीटने वाले नरेंद्र मोदी पीएम बने तो अब उसी देश में जाकर अपना पसंदीदा साग खाने लगे. कश्मीर का मुद्दा भले ना सुलझे लेकिन पाकिस्तान में बैठकर कश्मीरी चाय भी पी आए, देश का क्या है... बेगुनाह मरते रहे हैं, मरते रहेंगे. कौन सी बड़ी बात है नेताओं के लिए. बहुत होगा तो यही कहेंगे कि हमले का मुंह तोड़ जवाब देंगे, कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, फलाना..ढिमकाना. बीते शनिवार को जब आतंकियों ने पठानकोट में हमला किया तो उसकी जानकारी खुफिया एजेंसियों को 24 घंटे पहले मिल गई, फिर भी हमला हो गय...

पठानकोट अटैक : ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'कमजोर सरकार'

Navbharat Times: पठानकोट अटैक : ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'कमजोर सरकार' http://nbt.in/dWSgnZ/baa  पठानकोट में पिछले दो दिनों से भारत के जवान आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं। एयरबेस में अभी भी एक आतंकी के छि...

इंदिरा गांधी के हत्यारों को दिया गया सम्मान

Image
इंदिरा गांधी के हत्यारों को दिया गया सम्मान http://bit.ly/WAY2A- Via Way2

जानवरों के कुछ और मजेदार तथ्य

जानवरों के कुछ और मजेदार तथ्य जानवरों की आदते अजीब होती हैं। कई बार तो हमें जानवरों के बारे में ऐसे तथ्य मालूम पड़ते हैं, ‍जो हमें चौंका देते हैं। जानवरों के बारे में ऐसी कु...

Helpline Numbers

મદદમા આવી શકે તેવા નંબર 1-> પોલીસ -: 101 2-> એમ્બ્યુલન્સ – 108 3-> ઓટોરિક્શા તરફથી હેરાનગતી થતી હોય તો ટ્રાફિક પોલીસ નો નંબર -: 1095 4-> એન્ટી કરપ્શન અંગે ફરિયાદ નો નંબર – : 180023344444 ->એનો બીજો નંબર વોટસએપ -: 9586800870 (આંમા શક્ય હોય તો ઓડિયૉ , વિડીઓ કે ફોટો મોકલવો ) 5-> આપઘાત ના વિચારો આવતા હોય તો તેમ આપઘાત કરશો નહી તે માટે આ (1096)નંબર ઉપર ફોન કરો. 6-> મહિલા હેરાન થતી હોય તો નંબર -: 1019 7-> વરિષ્ઠ નાગરિકો અને બાળકો અંગે મદદની જરૂરિયાત માટે નંબર -: 1090 8-> જો પ્રવાસ દરમિયાન કાંઈ તકલીફ થાય તો નંબર -: 9969777888 9-> આપણી આંખ સામે કાંઈ અજગતુ થતુ હોય પરંતુ આપણે આપણી ઓળખ પોલીસ ને આપવી ન હોય તો આ નંબર : 7738133144 અને 7738144144 ઉપર પોલીસને એસએમએસ કરો, પોલીસ સંભાળી લેશે. 10 -> સાઈબર ગુના માટે નંબર -: 9820810007 11 -> રેલવે પ્રવાસ દરમિયાન કાંઈ પણ સામાન ખોવાય તો નંબર જોડો -: 9833331111 આ હેલ્પલાઇન નંબર ને વધુ ને વધુ ફોરવર્ડ કરો . જેથી કોઈને સંકટ સમયે કામ આવી જાય.

आज कलम का कागज से, मै दंगा करने वाला हूँ।

आज कलम का कागज से, मै दंगा करने वाला हूँ। मीडिया की सच्चाई को मैं, नंगा करने वाला हूँ। मीडिया जिसको लोकतंत्र का, चौंथा खंभा होना था। खबरों की पावनता में,  जिसको गंगा होना था। आ...

लेह-लद्दाख का मैग्नेटिक हिल

Image
लेह-लद्दाख के क्षेत्र में स्थित इस जगह को 'ग्रैविटी हिल' भी कहा जाता है। लेह-कारगिल, श्रीनगर नेशनल हाईवे पर स्थित यह जगह लेह से 50 किमी दूर है और समुद्र तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर ...

आँखों में है X-Ray विज़न

Image
Natasha - एक रसियन लड़की, जिसकी आँखों में है X-Ray विज़न Natasha Demkina, 17 साल कि एक रसियन लड़की है इसकी खासियत यह है कि इसकी आँखों में X-Ray विज़न है। यह अपनी आँखों से किसी के भी शरीर के अंदर देख सकती है और बि...

यह जंगल नही एक पेड़ हैं

Image
यह जंगल नहीं एक पेड़ है दुनिया का सबसे चोडा पेड़ 144400 वर्ग मीटर में फेला है। कोलकाता के पास The Acharya Jagadish Chandra Bose Botanical Garden में लगा ये पेड़ 250 साल से अधिक समय में इतना विशाल हो पाया है। दूर से देखने में ये ...

Amazing Lake

एक झील जिसमे जो गया वो बन गया पत्थर Amazing Lake आपने राजा मिडास की कहानी तो जरुर सुनी होगी जो जिस चीज़ को भी छुता है वो सोने की बन जाती है लेकिन क्या आपने ऐसी झील के बारे में सुना है जिसके ...

दिल्ली का लौह स्तम्भ

Image
विश्वप्रसिद्ध दिल्ली का 'लौह स्तम्भ'- हमारा भारत कितना अद्भुत है! कितना ज्ञान बिखरा हुआ है यहाँ प्राचीन धरोहरों के रूप में ,जिसे हमें समय रहते संभालना है. दुनिया की प्राचीनत...

यह इंडिया है मेरे यार!

1) हम बेटियों की पढ़ाई से ज्यादा उनकी शादी पर खर्च करते हैं। 2) हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां पुलिस वालों को देखकर हम सुरक्षित महसूस करने की बजाय घबरा जाते हैं। 3) IAS एग्जाम में एक शख्स 'दहेज : एक सामाजिक बुराई' विषय पर 1500 शब्दों का बेहतरीन लेख लिखता है। सबको प्रभावित करता है और एग्ज़ाम पास कर लेता है। एक साल बाद यही शख्स दहेज में 1 करोड़ रुपये मांगता है क्योंकि वह एक IAS अफसर है। 4) भारतीय बहुत शर्मीले होते हैं लेकिन फिर भी 121 करोड़ हैं। 5) भारतीयों को स्क्रैचप्रूफ गर्रिला ग्लास वाले स्मार्टफोन पर स्क्रीन गार्ड लगवाना जरूरी लगता है लेकिन बाइक चलाते समय हेल्मेट लगाना नहीं। 6) भारतीय समाज 'रेप मत करो' की बजाय 'रेप से बचो' सिखाता है। 7) यहां योग्य लोगों की बजाय आरक्षण प्राप्त लोग ज्यादा फायदे में रहते हैं। 8) सबसे बेकार फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करती हैं। 9) यहां का समाज, एक पॉर्न स्टार को तो सिलेब्रिटी के रूप में खास दर्जा दे देता है लेकिन एक रेप पीड़िता को आम इंसान का दर्जा भी नहीं देता। 10) नेता हमें तोड़ते हैं जबकि आतंकवादी हमें जोड़ते हैं। 11) हर किसी को...