क्या ईसको मुंहतोड ज़वाब कहते हैं
पठानकोट मे " एयरबेस " पर पाकिस्तानी आतंकवादीयो ने हमला कर दिया । 4 आतंकी मारे गये (2 जिन्दा थे)। उसके बाद दो बयान भारतीय प्रधानमंत्री " नरेंद्र मोदी ओर गृहमंत्री " राजनाथसिंह" के सामने आये जिसमे दोनो यह कहते नजर आये कि देश ऐसे हमलों का मुंहतोड जवाब देगा । मेरा प्रधानमंत्री ओर गृहमंत्री से आग्रह या सवाल है कि कृपया यह स्पष्ट करे कि मुंहतोड जवाब का क्या मतलब है जब पाकिस्तानी आतंकी हमला करे देगे तब देने की बात करे रहे है या हमला होने से पहले सीमा पर ही जवाब देने की बात आप दोनो कह रहे हो ? क्योकि इसे मै आपकी सरकार का " शोय॔ " नही मानता कि हमला होने पर मुंहतोड जवाब दिया जाये वह तो हमारे कमांडो का शोय॔ है जो ना कि आपकी सरकार का ..ओर मत भूलिऐ कि ऐसा जवाब तो आपसे पहले कि सरकारे भी देती आयी है लेकिन आपको इसलिए चुना गया है मोदी साहब कि आप सीमा मे घुसने के पहले ही या घुसने के साथ ही मुंहतोड जवाब उन्हें दे सके ।
Comments
Post a Comment