No One Killed Rohith ( रोहीत )

चलो रोहित की मौत के प्रति कुछ चिंतन करें :
१ ) जब रोहित को बाहर निकाल दिया गया था तो आत्महत्या करने अन्दर हास्टल के कमरे मे कैसे गया और उसको अन्दर किसने जाने दिया ? अगर रोहित हास्टल में जा नहीं सकता था, तो रोहित को हास्टल में लेकर जानेवाला कौन शख्स था ?
२ ) ABVP के लोगों ने रोहित को हास्टल से निकालने से पहले धमकी क्यों दी ? और उस धमकी को मीडीया ने जाहिर होने क्यों नहीं दिया...?
३ ) रोहित जांबाज की तरह लड़ाई लड़ रहा था, फिर रोहित की हत्या करवाने में किसका हाथ था ?
४ ) वह जब विरोध कर रहा था तो आत्महत्या कैसे कर सकता है, वह मजबूत शक्स मानसिक रूप से भी मजबूत था, तो ऐसी कायरता वह नही कर सकता ?
५ ) जब वह न्याय के लिये लड़ रहा था तो वह अपने सुसाइड् नोट मे अपने आप को दानव कैसे लिख सकता हैं ?
६ ) ऐसा निराशायुक्त सुसाइड् नोट वह कैसे लिख सकता है जबकि उसका संघर्ष बाबासाहब और अन्य मजबूत मूलनिवासी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणायुक्त था ?
७ ) न्याय मांगनेवाला सभी अन्यायियों को माफ करने की बात सुसाइड् नोट मे कैसे लिख् सकता हैं ?
उसके सुसाइड् नोट की फॉरेन्सिक जांच-पड़ताल किसी ईमानदार विदेशी सन्स्था से करवानी चाहिए.....!!
सिर्फ़ सोचों मत, आप अपनी राय दीजीयें..

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?