No One Killed Rohith ( रोहीत )
चलो रोहित की मौत के प्रति कुछ चिंतन करें :
१ ) जब रोहित को बाहर निकाल दिया गया था तो आत्महत्या करने अन्दर हास्टल के कमरे मे कैसे गया और उसको अन्दर किसने जाने दिया ? अगर रोहित हास्टल में जा नहीं सकता था, तो रोहित को हास्टल में लेकर जानेवाला कौन शख्स था ?
२ ) ABVP के लोगों ने रोहित को हास्टल से निकालने से पहले धमकी क्यों दी ? और उस धमकी को मीडीया ने जाहिर होने क्यों नहीं दिया...?
३ ) रोहित जांबाज की तरह लड़ाई लड़ रहा था, फिर रोहित की हत्या करवाने में किसका हाथ था ?
४ ) वह जब विरोध कर रहा था तो आत्महत्या कैसे कर सकता है, वह मजबूत शक्स मानसिक रूप से भी मजबूत था, तो ऐसी कायरता वह नही कर सकता ?
५ ) जब वह न्याय के लिये लड़ रहा था तो वह अपने सुसाइड् नोट मे अपने आप को दानव कैसे लिख सकता हैं ?
६ ) ऐसा निराशायुक्त सुसाइड् नोट वह कैसे लिख सकता है जबकि उसका संघर्ष बाबासाहब और अन्य मजबूत मूलनिवासी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणायुक्त था ?
७ ) न्याय मांगनेवाला सभी अन्यायियों को माफ करने की बात सुसाइड् नोट मे कैसे लिख् सकता हैं ?
उसके सुसाइड् नोट की फॉरेन्सिक जांच-पड़ताल किसी ईमानदार विदेशी सन्स्था से करवानी चाहिए.....!!
सिर्फ़ सोचों मत, आप अपनी राय दीजीयें..
१ ) जब रोहित को बाहर निकाल दिया गया था तो आत्महत्या करने अन्दर हास्टल के कमरे मे कैसे गया और उसको अन्दर किसने जाने दिया ? अगर रोहित हास्टल में जा नहीं सकता था, तो रोहित को हास्टल में लेकर जानेवाला कौन शख्स था ?
२ ) ABVP के लोगों ने रोहित को हास्टल से निकालने से पहले धमकी क्यों दी ? और उस धमकी को मीडीया ने जाहिर होने क्यों नहीं दिया...?
३ ) रोहित जांबाज की तरह लड़ाई लड़ रहा था, फिर रोहित की हत्या करवाने में किसका हाथ था ?
४ ) वह जब विरोध कर रहा था तो आत्महत्या कैसे कर सकता है, वह मजबूत शक्स मानसिक रूप से भी मजबूत था, तो ऐसी कायरता वह नही कर सकता ?
५ ) जब वह न्याय के लिये लड़ रहा था तो वह अपने सुसाइड् नोट मे अपने आप को दानव कैसे लिख सकता हैं ?
६ ) ऐसा निराशायुक्त सुसाइड् नोट वह कैसे लिख सकता है जबकि उसका संघर्ष बाबासाहब और अन्य मजबूत मूलनिवासी महापुरुषों के जीवन से प्रेरणायुक्त था ?
७ ) न्याय मांगनेवाला सभी अन्यायियों को माफ करने की बात सुसाइड् नोट मे कैसे लिख् सकता हैं ?
उसके सुसाइड् नोट की फॉरेन्सिक जांच-पड़ताल किसी ईमानदार विदेशी सन्स्था से करवानी चाहिए.....!!
सिर्फ़ सोचों मत, आप अपनी राय दीजीयें..
Comments
Post a Comment