अंतागढ़ उपचुनाव फिक्सिंग : अमितजोगी की किस्मत का आज होगाफैसला

छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ उपचुनाव फिक्सिंग के कथित
आडियो टेप प्रकरण के बाद बुधवार को कांग्रेस की
बड़ी बैठक होने जा रही है. आज की बैठक में अमित
जोगी के कांग्रेस पार्टी में भविष्य पर फैसला होगा.
आज यह फैसला हो जाएगा कि अमित जोगी
पार्टी में रहेंगे या फिर उन्हें पार्टी से बाहर का
रास्ता दिखाया जाएगा. आपको बता दें की
अमित जोगी ने कांग्रेस महासचिव गिरीश देवांगन
को कारण बताओ नोटिस का जवाब दे चुके हैं. इसके
साथ ही बैठक में 11 नगरीय निकाय चुनाव के
विजयी हुए 8 नवनिर्वाचित निकाय प्रमुखों का
स्वागत किया जाएगा.
साथ ही बैठक में प्रदेश कांग्रेस के जनवरी माह के
कार्यक्रमों पर भी विचार किया जाएगा. इसके
साथ ही प्रदेश के वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों
पर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें प्रदेश में
पेट्रोलियम पदार्थ पर मूल्य वृद्धि, किसानों के
द्वारा की जा रही आत्महत्या, किसानों को दिए
जाने वाले बोनस की राशि को लेकर भाजपा
सरकार की वादा खिलाफी प्रदेश में व्यापक सूखे पर
सरकार की बेरुखी, धान खरीदी में किसान को हो
रही कठिनाइयों पर कांग्रेस की रणनीति बनाई
जाएगी.
प्रदेश कांग्रेस के नए कार्यालय भवन के निर्माण की
शुरुआत की जानी है. इस पर भी पदाधिकारियों की
बैठक में विचार होगा.

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?