यह जंगल नही एक पेड़ हैं

यह जंगल नहीं एक पेड़ है
दुनिया का सबसे चोडा पेड़ 144400 वर्ग मीटर में फेला है।
कोलकाता के पास The Acharya Jagadish Chandra Bose Botanical Garden में लगा ये पेड़ 250 साल से अधिक समय में इतना विशाल हो पाया है।
दूर से देखने में ये पेड़ एक जंगल की तरह नज़र आता है।
दरअसल, बरगद के पेड़ की शाखाओ से जटाए पानी की तलाश में निचे जमीन की और बढती है। वे बाद में जड़ के रूप में पेड़ को पानी और सहारा देने लगती है। ये सिलसिला चलता जाता है।
Photograph by: BiswarupGangulyajabgjab.com

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?