आपकी मूर्खता का इससे बड़ा प्रमाण और क्या होगा कि हम 15 - 20 साल पढ़ाई में ख़त्म करने के बाद एक पाँचवी फेल पंडित से सलाह लेते हैं कि हमको क्या करना चाहिए या क्या नही करना चाहिए । मतलब आप इंजिनियर वकील डॉक्टर बनकर भी इस लायक नही हुए कि अपना निर्णय खुद ले सको । आपमें इतनी क्षमता विकसित नही हुई जितनी एक पांचवी फेल पंडित में । आप पंद्रह बीस साल खर्च करके भी ये किसी पंडित से पूछते हैं कि घर कब बनाना है । आप दिमाग से पैदल हैं जो अपने घर का निर्माण करने का निर्णय भी खुद नही कर सकते ? पूछा पंडित से घर कब बनेगा और जब घर बनवाने की बारी आई, तब भी शुरुआत करने वो पाँचवी फेल पंडित ही आएगा । बच्चा आपने पैदा कर लिया लेकिन पंद्रह वीस साल खर्च करने के बाद भी आप इतना नही सीख पाए कि अपने बच्चों का नाम भी खुद रख पायें । बच्चा आपका है या पांचवी फेल पंडित का ? अब बात शादी की आई तो ये भी तय आप नही कर सकते कि आप शादी कब करोगे ? आपको शादी कब करनी है ये भी एक पांचवी फेल पंडत बताएगा । आपको लड़की / लड़का पसंद है, आपके परिवार वालों को भी पसंद है लेकिन एक पांचवी फेल पंडित ने कह दिया कि इससे शादी करना अच्छा नही होगा त...
Comments
Post a Comment