अंबानी का पेट्रोल, अडानी की बिजली और माल्या की शराब पर जीएसटी लागू नहीं है..

आजकल भाजपा पूरे देश मे GST के लिए जश्न मना रही है..पर ये किस बात का जश्न मना रही है वो खुद उनके नेता और भक्तो को भी पता नही है !

करोड़ो भारतीयों और आम आदमी की जेब में डाका डालने का या व्यापारियों की तबाही का जश्न...?

मोदी सरकार कहती है हम अर्थव्यवस्था मज़बूत कर रहे हैं,पर किसकी ,सरकार की, भाजपाइयों की या अम्बानी और अदानियो की?

अरे मोदी जी कान खोलकर सुनलो ,चंद उद्योगपतियों पर देश की जनता के खून पसीने वाला धन लुटाने को अर्थव्यवस्था नहीं  अनर्थविवशता कहते हैं और ये पब्लिक है सब जानती है !

'जीएसटी' में मोदी ने अपने मित्रों का ख़ास ध्यान रखा है...अंबानी का पेट्रोल, अडानी की बिजली और माल्या की शराब पर जीएसटी लागू नहीं है...हमें मोदी की भाषण सुनकर तालियां बजाने कि बजाए हमें उनकी कार्यकुशलता पर प्रश्नचिह्न लगाना चाहिए क्योंकि देश भाषण से नहीं,सही कार्यकुशलता से चलेगा !

बहोत हुई जुमलो की मार अब नही सहेंगे अत्याचार ! मोदी जी जितना जल्दी देश कि सत्ता आप छोड़ोगे देश के लिए, जनता के लिए, वो बेहतर होगा !

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?