जब दलित उत्पीड़न हो रहा हो और इतने बड़े दलित चिंतक शांत बैठे हो तो कैसे दलित ?

राम नाथ कोविद जी को राष्ट्पति पद के लिये चुनना
छदम राष्टबाद का एक नमूना है ॥

जब दलित उत्पीड़न हो रहा हो और इतने बड़े दलित चिंतक शांत बैठे हो तो कैसे दलित ?

एक बात आप सभी से कहना चाहूंगा ।
अब जब भी कोई नेता या सामाजिक संगठन ये बोले गा
की BJP    st  sc  obc  की दुश्मन है तब संघी प्रवक्ता ये कहते नही थकेगे की मै यदि विरोधी हूँ तो दलित को राष्टपति क्यों बनाता ?
हम सभी को एक समान मानते है ॥
सब का साथ सब का विकास

याद रहें इनके राष्ट्पति बनने के बाद अन्याय ,अत्याचार बढेगा ।
ये ढाल की तरह उपयोग किये जायेंगे ॥

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?