लेकिन EVM से छेड़छाड़ हो सकता है इस बात पर लोगों को विश्वास नहीं हो पा रहा ।
जब एक धड़ पर दस या चार सर हो सकते हैं,
इंसान की धड़ पर हाथी का सर लग सकता है,
एक वानर सूर्य निगल सकता है,
एक भ्रूण से 100 पुत्र पैदा हो सकते हैं,
एक ऊँगली पर पहाड़ उठाया जा सकता है,
जटाओं से नदी व् इंसान निकल सकते हैं,
एक इंसान की 8-8, 6-6 भुजाएं हो सकती हैं,
धरती सूअर के ठुड पर टिकी हो सकती है,
बिना औरत के एक मर्द चार वर्णों को अकेले ही पैदा कर सकता है
इन सारी बातों पर लोगों को विश्वास हो जाता है लेकिन EVM से छेड़छाड़ हो सकता है इस बात पर लोगों को विश्वास नहीं हो पा रहा ।। अब समझ में आता है मेरा देश टेक्नॉलजी में क्यों पीछे है। जरा दिमाग लगाओ और बताओ
Comments
Post a Comment