मोदी जी कितने बेशर्म नेता हैं , आइये देखते हैं

मोदी जी कितने बेशर्म नेता हैं , आइये देखते हैं -

जिस राज्य मे चुनाव होते है मोदी पहुंच जाते हैं और उस राज्य की सरकार को घेरने के बहाने प्रदेश की ऐसी तैसी करने लगते हैं

पीएम मोदी जी
हरियाणा चुनाव:-
हरियाणा मे बेरोजगारी है, भुखमरी है, महिलाएं सुरक्षित नही है

बिहार चुनाव:-
बिहार मे कानून नाम की चीज नही है, बिहार मे बेरोजगारी है, बच्चे भूख से मर रहे है, पीने का पानी नही है, बिजली नही आती, अपहरण होते है

यूपी चुनाव:-
यूपी मे अपराध चरम पर है, यूपी मे बिजली नही आती, आती है तो मुस्लिम बिजली आती है, हिन्दू बिजली नही आती, महिलाएं सड़को पर नही निकल सकती, लड़के बेरोजगार है, किसान आत्महत्या कर रहे है, यूपी मे चलने के लिए सड़क नही है

जब देश का पीएम खुद कहता है कि,  देश मे सड़क नही, बिजली नही, कानून व्यवस्था नही, रोजगार नही, पीने का पानी नही, किसान मर रहा है

फिर वही पीएम विदेशों मे जाकर कैसे बेशर्मी से बोलता है कि मैने भारत को विश्वगुरू बना दिया ? भारत विकास कर रहा है? विकसित देश बन गया है? विदेशों मे भारत का डंका बज रहा है?

आखिर भुखमरी, बेरोजगारी, अपराध के साथ, बिना बिजली सड़क पानी के कैसे कोई देश कैसे विकसित हो सकता है ?

कितनी बेशर्मी से मोदी जी अपनी पीठ थपथपाते हैं

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?