जब तक भाजपा है तब तक राममन्दिर का मुद्दा बनता रहेगा लेकिन कभी राम मंदिर नहीं बनेगा

1990 @ हम राम मंदिर ज़रूर बनाएंगे
1992 @ हम राम मंदिर ज़रूर बनाएंगे
1993 @ हम राम मंदिर ज़रूर बनाएंगे
1994 @ हम राम मंदिर ज़रूर बनाएंगे
1997 @ बस हमारी सरकार बनने दीजिये हम राम मंदिर ज़रूर बनाएंगे
1999 @ हम सरकार में आचुके हैं हमें राम मंदिर बनाने कोई नहीं रोक सकता..
2004 @ हमारी सरकार चली गई लेकिन  राममंदिर ज़रूर बनेगा और वहीँ बनेगा।
2014 @ राम मंदिर बनकर रहेगा
2017 @ अमित शाह राम मंदिर हम संवैधानिक तऱीके से  बनाएंगे..
तो भोले भक्तों क्या अब भी तुम्हें राम मंदिर बनने का इंतेज़ार है..?
याद रखिये इन लोगों की आस्था राममन्दिर से नहीं बल्कि उस के एवज़ में चन्दा और वोटों से है।।
जब तक भाजपा है तब तक राममन्दिर का मुद्दा बनता रहेगा लेकिन कभी राम मंदिर नहीं बनेगा जानते हैं क्यों ? क्योंकि राममन्दिर बनने के बाद भाजपाइयों के पास कोई और मुद्दा बचेगा ही नहीं और मंदिर के नाम पर वोट लेने वाली पार्टी के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं होगा.

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?