पहले कफन खाई फिर सैनिको के ताबूत खायी और अब जूते भी खा रही है मोदी सरकार

पहले कफन खाई फिर सैनिको के ताबूत खायी और अब जूते भी खा रही है मोदी सरकार।
जयपुर की एक कंपनी सेना के लिए जूते बनाती थी
और 2200 में सेना को देती थी
मोदी सरकार मे लेट पेमेंट की वजह से ये डील कैंसिल हो गयी है।
अब वो कंपनी वही जूते इस्राइल को बेचती है
फिर वही जूते इजराइल भारत को बेच रहा है।
मतलब पहले वे जूते जयपुर से इजराइल जाते हैं
फिर वहा से मोदी सरकार के पास आते है
तब सरकार सैनिकों को देती है।
मजेदार बात तो ये है कि भारत मे वो जूता 2200 का मिल रहा है
वही जूता इजराइल हमे 25000 मे दे रहा है और ये क्रांतिकारी डील मोदी ने की है।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं