सरकार बदलने का काम शुरू होगा।

सरकार से मुख्य रूप से तीन सवाल पूछे
1. पहला- जब लोगों को देने के लिए बैंकों के पास ही पर्याप्त नए नोट नहीं हैं, तो बिग बाज़ार के पास कहां से आ गए?
2. दूसरा- रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के किस नियम के तहत बिग बाज़ार को लोगों को कैश देने की इजाज़त दी गई है? क्या यह अपरोक्ष बेंक लाइसेंस है ?
3. तीसरा- नोटबंदी के बाद जारी आरबीआई गाइडलाइन्स के मुताबिक कोई कंपनी करेंट एकाउंट से एक सप्ताह में अधिकतम 50 हज़ार रुपये ही निकाल सकती है,
फिर बिग बाज़ार के पास इतना कैश कहां से आया कि वह लोगों को बांट सके?
क्या सरकार ने उसके खाते को कोई विशेष सुविधा दे रखी है !
आज से नोट नहीं बदले जायेंगे।
आज से सरकार बदलने का काम शुरू होगा।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं