थोक में मिल रहा है पैसा सिर्फ कालेधन के कुबेरों को और भाजपा नेताओं को ही।

RBI गवर्नर मुर्छित पटेल सही कह रहे हैं कि RBI के पास पैसे की कमी नही है।
24 करोड़ नये नोट वेल्लूर में कार में पकड़े गए
4.50 करोड़ नये नोट बंगलौर में पकड़े गए
90 करोड़ नये नोट तमिलनाडु में पकड़े गए
23 लाख नये नोट कोलकाता में पकड़े गए
70 लाख नये नोट सूरत में पकड़े गए
27 लाख नये नोट दिल्ली में पकड़े गए
52 लाख नये नोट मुम्बई में पकड़े गए
थोक में मिल रहा सिर्फ कालेधन के कुबेरों को और भाजपा नेताओं को ही।
अभी तक पकडे गए नेता भी भाजपा के ही क्यूं?
बैंको में कैश नहीं है. जनता लाइन में लगी है..
ये मगर इन भाजपा नेताओं के पास इतनी भारी मात्रा में नगदी कैसे पहुंच जा रही है ?
यही तो केशलेस हैं क्यों बे भक्तों??

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं