बाबरी मस्जिद पर हथौड़ा चलाने वालों कि वर्तमान स्तिथि
बाबरी मस्जिद पर हथौड़ा चलाने वालों कि वर्तमान स्तिथि पर केवल एक नज़र डाली जाये तो....
आज अडवाणी जी कि आकाशवाणी हमेशा के लिए बंद हो गयी है और अपने राजनितिक जीवन के जिस सबसे बड़े सपने को अपने मन में पाले हुए इस पाकिस्तानी देशभक्त ने बाबरी मस्जिद शहीद करते हुए पुरे देश को आग और खून में नहलाया था
वो सपना आज उनके ही पाले हुए लफंगों ने हथौड़ा मर कर चूर चूर कर दिया है ..........
और आज तक सवयम अपनी ही पार्टी में सबसे ज़ियादा बे इज़ज़त किये जाने वाले नेता कि उपाधि मिली वो अलग ..........
सफ़ेद धोती के भीतर भगवा चड्डी धारण किये मस्जिद विद्ध्वंस के समय पूजा पर बैठ जाने वाले नरसिम्हा राव कि लाश को अग्नि तक नहीं मिली और कुत्ते उसकी बोटियाँ नोचते रहे .......
उमा भारती .........जो नारा लगाती थी"""एक धक्का और दो बाबरी मस्जिद तोड़ दो"'"आज सवयम ऐसी औधे मुंह धक्का खा कर पड़ी हुई है कि दुबारा उठने के लिए भी उसी पार्टी का थूक चाटना पड़ा है जिसको लात मर कर भागी थी ...
अशोक सिंघल........ को विहिप कि ओर से भी कोई सिग्नल ही नहींमिला अब कभी बस राम मंदिर कि जली काठ कि हांड़ी में बासी कढ़ी को उबाल देने का प्रयास करता रहता है था
कल्याण सिंह........... जो कभी देश के सबसे बड़े प्रदेश का मुख्यमन्त्री हुआ करता है आज उसको स्वयं अपने कल्याण के लिए भी किसी बैसाखी कि ज़रूरत है इसलिए बार बार थूक चाटने कि आदत हो गयी है
ठाकरे.......... .राम मंदिर में अगरनबत्ती जलाने कि मन में हसरत लिए ही परलोक सिधार गया आज स्वयं उसके पिल्ले उसकी फ़ोटो पर अगरबत्ती दिखा रहे हैं
मुरली मनोहर जोशी........... कि ज़हरीली मुरली कि तान पर अब कोई नाचना तो दूर ध्यान तक नहीं देता
विनय कटियार,,, साध्वी ऋतम्भरा,, आचर्य गिरी राज किशोर,,,, डालमिया,,,इत्या दि जैसे लोग जो कल बाबरी मस्जिद कि शहादत पर मिठाई बाँट रहे थे आज धुल चाट रहे हैं और कुत्ता भी पूछने वाला नहीं है .....
और फासीवादी गुंडों के लिए जो सबसे बड़ी ह्रदय आघात कि बात है वो ये है कि आज बाबरी मस्जिद को शहीद करने वाले सैकड़ों कार सेवक""इस्लाम"""स्वीकार कर चुके हैं और देश के कोने कोने में मस्जिद निर्माण के लिए ही काम कर रहे हैं...!!
Comments
Post a Comment