आपकी गलतफहमी भी दूर हो जाएगी कि भाजपा-आरएसएस में सिर्फ देशभक्त ही पैदा होते हैं
मोदी जी आपकी ईमानदारी का लोहा हम मान लेंगे
बस एक बार भाजपा के मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, एमपी, एमएलए, पंचों, सरपंचों, प्रधानों, जिलाप्रमुखों, पार्षदों, मेयरों, सभापतियों और पार्टी के नेताओं तथा आरएसएस के नेताओं के खातों और ठिकानों पर आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, भ्रष्टाचार निरोधक विभाग, केंद्रीय अंवेषण ब्यूरो से छापें पड़वा दीजिए
असली कालाधन बाहर आ जाएगा और आपकी झूठी, कलंकित, दागदार, धूमिल छवि भी कुछ सुधर जाएगी
हमेशा पड़ोसी के घर में ही चोर पैदा नहीं होते हैं मोदी जी
आपकी गलतफहमी भी दूर हो जाएगी कि भाजपा-आरएसएस में सिर्फ देशभक्त ही पैदा होते हैं
Comments
Post a Comment