भक्तों, देश वो एक रूपया देखना चाहता हैं।
बेंन्क से ज्यादा मंदिर में अचानक सुबह तीन बजे से हज़ारो श्रध्दालुओं की लाइन देख कर मीडिया वालोंने पूछा ये आज आप सब क्या माँगने आ गए!
तो उन भक्तों में से एक ने बताया कि हम सब वो एक रूपया माता से माँगने आए हे,
जो मोदी जी को हर माह सैलरी के रूप में मिलता हे!
क्योंकि मोदी भक्तों ने एलान कर रखा हे की मोदी जी वो महान नेता हे जिन्होंने ने मुख्यमंत्री रहते तनख़्वाह नहीं ली।
अब प्रधानमंत्री रहते हुए भी हर महीने एक रूपया तनखावह लेते हे।
उस एक रुपए से वो दिन में तीन बार अलग अलग सभाओं में 2-2 लाख के अलग अलग सूट पहनते हे,
मेक उप करवाते हे,
अपनी माँ का ख़र्च उठाते हे,
सरकारी कोई खाना नही खाते,
प्रधानमंत्री निवास ओर प्रधानमंत्री कार्यालय में खाना और चाय-पानी ख़ुद के ख़र्चे से करते हे!
साला इतना सारा ख़र्च मात्र एक रुपए में हो जाता है?
ऐसा एक रूपैया कोई देश की आम जनता को भी देदे तो सारा काला धन और भ्रष्टाचार देश में समाप्त हो जाएगा!
भक्तों, देश वो एक रूपैया देखना चाहता हैं।
या फेंकू से पूछो उसके सारे हवाईजहाज के, हेलोकोप्टर के, महँगे दस दस लाख के कपड़ो के, प्रधानमंत्री निवास के ख़र्चो को अदानी, अम्बानी या ललित मोदी में से कौन उठा रहाँ हे!
अब कुतर्क की जगह सही जवाब जनता जानना चाहती हैं, क्या वाक़ई एक रुपया तनख़्वाह ले रहे हो या वो भी झूठ है, जुमला हैं और अगर वाक़ई एक रुपया ही ले रहे हे तो बताओ ये ख़र्चे कहा से हो रहे है।
जागृत भारतीय नागरिक
Comments
Post a Comment