आँन एयर नैट काम नहीं करता फिर बिल कैसे पे कर दिया ?

मोदी ने मुरादाबाद की रैली में कहा कि......

मेरे पास एक वीडियो आया है जिसमें एक भिखारी स्वाईप मशीन से भीख ले रहा है।

अगर भिखारी ले सकता है तो मेरे भाईयो बहनो आपको कैशलेस होनें में कोई दिक्कत ही नहीं है।
मोदी जी हमारे देश में.....
भीख मांगना कानूनन अपराध है

तो किस बैंक में इतनी हिम्मत हो गयी कि भिखारी को स्वाइप मशीन दे दी !
और
देश के प्रधान मंत्री को इतना तक नहीं पता कि स्वाइप मशीन इशू करने के लिये बंदे की बैंक डिटेल चेक की जाती है आई डी प्रुफ पैन कार्ड चेक किया जाता है

"ये मशीन सिर्फ व्यापारीयो को इशू होती है ना के भीखारीयो को"

क्या करे इस चाय वाले को सिर्फ भाषण ही देना आता है

परिवहन मंत्री गडकरी,
अजेंडा आज तक पर बोल रहा है कि उसने हवाई जहाज के सफर के दौरान एयर होस्टेस को चाय का बिल कार्ड से पे किया।

इस मूर्ख को कोई ये समझाये कि आँन एयर नैट काम नहीं करता फिर बिल कैसे पे कर दिया ?

झूठ और बेवकूफी की कोई भी
हद नहीं है इनके लिये.......

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं