ये देश हित में हुई एक सामाजिक शादी है। इस पर सवाल उठाना देशद्रोह है।"

नितिन गडकरी की कुल सम्पत्ति है 3 करोड़ 34 लाख और बिटिया की शादी में खर्च हुए 50 करोड़।

इस मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार / लेखक Abhishek Srivastava ने लिखा है -
"प्रधानमन्त्री राहत कोष से मदद मिली थी।
मामा शिवराज की कन्यादान योजना के तहत हेलीकाप्टर आदि दिया गया
और कार्यकर्ता स्वयंसेवक थे नागपुर के,
मने गडकरी की बिटिया के धर्म भाई।
बाकी का खर्चा paytm वाले शर्मा जी उठा लिए।
कपडे रिलायंस ने बनवाये।
ये देश हित में हुई एक सामाजिक शादी है।
इस पर सवाल उठाना देशद्रोह है।"

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं