भाजपा वाले गाड़ी बांटकर यूपी में चुनाव का वोट मांगेंगे ?
कहा था ना नरेंद्र मोदी अखंड चोर है धीरे धीरे इसका पिटारा खुलेगा ही ---
ये फोटो देखिए , टीवीएस कंपनी की ये 248 नयी मोटरसाइकल गाड़ी खड़ी है खेत में !
सब पर भाजपा का लोगों और पेंट स्टीकर लगा है !
सभी गाड़ियों का पंजीयन गोरखपुर भाजपा कार्यालय के नाम पर टीवीएस कंपनी में किया गया है !
बड़ा सवाल - आखिर इस नोटबंदी के महीने में इतने गाड़ी एक साथ खरिदने के पैसे कहां से आएं ?
क्या ये कालाधन से खरिदा गया गाड़ी है ?
और ये गाड़ी आखिर है किसके लिए ?
क्या भाजपा वाले गाड़ी बांटकर यूपी में चुनाव का वोट मांगेंगे ??
Comments
Post a Comment