चुनावी वादों में से एक भी निभाया ??

अगली सरकारो की भूलो की वजह
से मुझे कठोर निर्णय लेने पड़े
                            फेकूजि
क्या कठोर निर्णय लिए ??
माल्या को जेल भेजा या
भागने दिया ??
बैंको डुबोने वालो को जेल
भेजा या उनके लोन माफ़ किये ??
विदेश से काला धन वापस लाये
या देश के आमआदमी को ही
कालेधन का मालिक समझ के
बैंको की कतार मे खड़ा कर दिया??
दाल के कालाबाजारियों को जेल
भेजा ?? या आमआदमी को कड़वी
दवाई पिने को मजबूर किया ??
15 लाख खातो में जमा किये ??
पाकिस्तान से एक सर के बदले
दस सर लाये ?? या साड़ी और
शाल लाये ??
चुनावी वादों में से एक भी निभाया ??
या जुमला करार देके मुह फेर लिया??
उल्लू बनाने का धंधा छोडो

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?