मोदीजी आपके पास कौन सा राजपाट था, भगवान बुद्ध की तरह जो आपने त्याग दिया...?

मोदी जी ने रोते हुए गोवा में कहा- मैने देशहित में घर, परिवार सब त्याग दिया।

मोदी जी, आपने कौन सा घर परिवार त्याग दिया जशोदाबेन का या पिता का ?
मोदी जी देश की जनता पूछना चाहती है कि आपके पास कौन सा राजपाट था, भगवान बुद्ध की तरह जो आपने त्याग दिया...?
मोदी जी आपके पास कौन सी IAS की नौकरी थी, जो सुभाष चंद्र बोस की तरह आपने त्याग दी..?
मोदी जी आप महात्मा गांधी की तरह कौन से धनी बैरिस्टर थे, जो सूटबूट विदेश छोड़ एक देश आजाद कराने के लिए एक धोती में जीवन गुजार दिया और त्याग किया...?
मोदी जी आप कब नेहरू जी की तरह धनी परिवार के थे, जो देश की खातिर 3000 दिनों तक आजादी के लिए जेल में रहे...?
मोदी जी, आप तो दस लाख रूपये का सूट दिन में 5 बार बदलते हो, प्राइवेट विमान से देश विदेश यात्रा करते हो। करोड़ों की गाड़ियाँ व 500 कमांडो आपकी सुरक्षा में तैनात हैं, 1100 करोड़ रूपये तो आप चुनावी रैलियों मे खर्च कर देते हो, भाषण देते हो त्याग व बलिदान का..? तो हंसी आती है जनता को।

मोदी जी, आपने कहा कि आपको जान का खतरा है, 70 साल देश को लूटने वालो से। ऐसे तो बेहद संकीर्ण सोच हुई आपकी, आप नाम लेकर बताएँ कि कौन है वो...?  125 करोड़ लोगों के मुखिया को हल्की बात नहीं करनी चाहिए, शोभा नहीं देती।

त्याग सीखना है तो सीमा पर तैनात सैनिकों, पुलिस, रेलवे, और अस्पतालों मे 24 घंटे काम करते लोगों का त्याग देखिए, जो विपरीत परिस्थितियों में भी परिवार का त्याग कर काम करते हैं।
देश की जनता का सैल्यूट है उनको

मोदी जी, आप 9 स्टार आरामदायक जीवन व्यतीत कर रहे हो, और कहते हो त्याग कर रहे हो। यदि त्याग की परिभाषा यही है, तो सभी भारतीय त्याग करना चाहेंगे।

देश की जनता कह रही है कि
प्रधानमंत्री आवास में एक कमरा रोने के लिए भी होना चाहिये। ताकि देश की मीडिया के सामने रोने की आवश्यकता न रहे। और देशहित में कुछ वास्तविक काम हो सकें।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं