50 दिन पूरे हो चुके हैं, मुबारक हो, आपका स्वर्णिम भारत में स्वागत है ।
50 दिन पूरे हो चुके हैं, मुबारक हो,
आपका स्वर्णिम भारत में स्वागत है ।
अब ना कोई कालाधन है , ना कोई भ्रष्टाचार है ,
ना कोई चोर है, सारा भारत अब डिजिटल हो चुका है ,
भिखारी भी अब ऑनलाइन भीख ले रहा है , किसान ऑनलाइन बीज ख़रीद रहा है और
ऑनलाइन ही फ़सल उगा के बेच भी दे रहा है ।
देश के सारे बच्चे अब whatsapp से भी तेज़ ऑनलाइन मनी ट्रान्स्फ़र कर रहे हैं ,
सारी पार्टियाँ अब RTI के दायरे में हैं ,
50 लाख करोड़ का कालाधन पकड़ा जा चुका है ,
अब यहाँ बूल्लेट ट्रेन नहीं सीधे रोकेट ही चलते हैं ,
विदेश से अब तक 5000 लाख करोड़ का कालाधन वापस आ चुका है ,
किसी को अब लाइन में लगने की ज़रूरत ही नहीं है,
क्यूँकि BPL परिवारों को भी 10 आइफ़ोन दिए गए हैं , इंटर्नेट भी फ़्री है ,
कोई ऑनलाइन ट्रैंज़ैक्शन फ़ी नहीं है ,
गैस सिलेंडर छोड़िए सब सोलर एनर्जी से रोटी बनाते हैं ,
सबके अकाउंट में 25 लाख आ गए हैं ,
देश में अब सारा व्यापार दलित वर्ग संभाल रहा है , अम्बानी - अदानी सब बर्बाद हो चुके हैं ,
भारत दुनिया का पहला कैशलेस देश बन गया है जहाँ 100 फ़ीसदी सफ़ेद धन है,
कोई अगर भ्रष्टाचार करने की सोचता भी है तो उसे जेल हो जाती है ,
औरतें - लड़कियाँ सब सुरक्षित हैं,
सारे बच्चे स्कूल जाते हैं,
एक भी किसान अब आत्महत्या नहीं कर रहा है ,
सारे किसानों का क़र्ज़ा माफ़ किया जा चुका है ,
बैंक माल्या जैसे बकायेदारों को पकड़ के जेल में डाल चुके हैं
और अपना सारा क़र्ज़ा वापस ले लिया है ,
पाकिस्तान को छोड़िए;
पूरी दुनिया अब हमारी बात सुनता है ,
अब तो UNO भी हम ही हैं ,
देश में अस्पताल और स्कूल - कॉलेज तो घरों से भी ज़्यादा हैं ,
एक भी युवा बेरोज़गार नहीं है ,
अब हमारे यहाँ US से लोग नौकरी करने आते हैं ,
पूरी दुनिया में अब भारतीय झंडा फहरा रहा है ,
जो राष्ट्र गान पर खड़ा नहीं होता है उसे रोकेट में बाँध के चाँद पर भेज दिया जाता है ,
भारत की हिंदी डिक्शनेरी से अब ग़रीब नाम का शब्द हटा दिया गया;
जल्दी ही ग़रीबी भी हटा दिया जाएगा ।
हमें काफ़ी दुःख है की हमारी ग़रीबी हमारे बच्चे नहीं देख पाएँगे ,
देखिए लगता है कल ही की बात है,
हम सब लोग कितना ग़रीब हुआ करते थे और आज !
और यह सब मुमकिन हुआ है हमारे PM मोदी जी की वजह से !
हमने तो सिर्फ़ अच्छे दिन माँगे थे,
मोदी जी ने सपने साकार कर दिए ।
(कुछ और चीज़ें जो मोदी जी ने की हों और रह गई हों तो कॉमेंट में लिखें )
Comments
Post a Comment