मात्र Rs 501 में मिल रहा 8 हजार का मेड इन इंडिया फोन, यहां से करें Booking
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Champ1India
आपके लिए लिए मेड इन इंडिया 4G स्मार्टफोन
लेकर आई है जिसकी कीमत महज 501 रूपए रखी गई
है। कंपनी ने इस फोन को Champ One C1 मॉडल नेम
के साथ जारी किया है। हालांकि इस स्मार्टफोन
की असल कीमत 7999 रूपए है, लेकिन कंपनी इसे
स्पेशल सेल के तहत इतनी कम कीमत में बेच रही है। चैंप
वन की वेबसाइट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की
फ्लैश सेल 18 नवंबर को 11 बजे से शुरू होगी। इस फ्लैश
सेल में शामिल होने के लिए आपको 51 रूपए की
कीमत वालीChamp one Clean Master
App डाउनलोड करनी होगी।
दुनिया का सबसे सस्ता 4जी फोन महज 501 रूपए
की कीमत के साथ आने वाला चैंप वन सी1 दुनिया
का सबसे सस्ता 4जी हैंडसेट है। इस स्मार्टफोन में 5
इंच की डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्त्ज प्रोसेस्सर, 2
जीबी रैम और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिए
गए हैं।
यहां से करें बुकिंग - Champ One C1 की Online
Booking करने के लिए सबसे पहले आपको http://
champ1india.com/index.php वेबसाइट से 51 रूपए
की चैंप वन क्लीन मास्टर मोबाइल एप खरीदनी
होगी जिसे आज से ही खरीद सकते हैं।- कंपनी के
अनुसार केवल ऑनलाइन बुकिंग करने वाले
एग्जिस्टिंग कस्टमर ही फ्लैश सेल में फोन खरीद
पाएंगे।- 51 रूपए खर्च कर एप लेने के बाद आप इसकी
सेल में हिस्सा ले पाएंगे। हालांकि 501 रूपए में 51
की भरपाई नहीं की जाएगी।- यदि आपको 18
नवंबर को फ्लैश सेल में यह फोन मिल जाता है तो
501 रुपए का यह फोन कैश ऑन डिलिवरी के तहत
आपके पास भेज दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment