क्या बीजेपी तब देश द्रोही थी।

सुनो  बाबा रामदेव
1991 में नरसिम्हा राव सरकार के डंकल प्रस्ताव
जो देश हित का फैसला था
बीजेपी ने चढ्ढी उतार उतार कर इन प्रस्तावों का विरोध किया बीजेपी क्या तब देश द्रोही थी

2008 में मनमोहन सिंह का अमेरिका के साथ किया गया परमाणु प्रसार समझौता देश हित का समझौता था
तब भी बीजेपी ने चढ्ढी उतार उतार कर विरोध किया बीजेपी क्या तब देश द्रोही थी

2009 से 2014 तक मनमोहन सिंह लगातार gst लाने की कोशिश करते रहे
जो की निहायत देश हित में थी लेकिन बीजेपी चढ्ढी उतार उतार कर नागिन डांस करती रही क्या बीजेपी देश द्रोही थी।
अरे बाबा कम से कम अपनी इज्जत तो नही उन भगवा वस्त्रो की तो इज्जत रखो जो आप पहनते हो।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं