सर्टिफिकेट देनेवाले भी "व्यापम" की ही उपज रहे होंगे।

भोपाल सेन्ट्रल जेल के सी सी टीवी कॅमेरा खराब निकले ! ! ! 
ISO 9001: 2008 और 
ISO 14001: 2004
ये दोनों सर्टिफिकेट अपने जेल के मुख्य द्वार पर रंगने वाली देश के 
एक मुख्य राज्य की जेल का ये हाल है ! ! !
जेल को ये दोनों सर्टिफिकेट देनेवाले भी "व्यापम" की ही उपज रहे होंगे।
भक्तगण अब कृपया इसमें आतंकवादियों के समर्थन या विरोध का ज्ञान ना बाँटें ।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं