जैसे आशाराम बापु नारि सुरक्षा कि बात कर रहा हो
85 लोगो के पास देश का 90 हजार करोड़-सुप्रीम कोर्ट.
सरकार इनको गिराफ्तार करके पैसा क्यों नहीं वसूल करती।
सरकार इनको गिराफ्तार करके पैसा क्यों नहीं वसूल करती।
पनामा पेपर- 500 हाई प्रोफाईल लोगो के नाम।
सरकार इनको गिराफ्तार करके क्यो नहीं पैसा वसूल करती।
स्वीस बेंक- विदेशो में जमा काला धन। करीबन 700 लोगो के नाम।
सरकार उनका नाम उजागर करके कारवाई क्यों नहीं करती।
सरकार मोजूदा फैसला-500-1000 के नोट बेन।
देखने मे अच्छा कदम लगता है और सरकार का ये फैसला कितना असरदार होता हैं
आने वाले टाइम मे पता चल जाएगा।
पर सरकार के इस तुगलक फैसले से बड़े बड़ी मछली का कुछ नुकसान नहीं होगा।
मोदी के काले धन पर सख्ती की घोषणा ऐसी लगी
जैसे आशाराम बापु नारि सुरक्षा कि बात कर रहा हो
या फिर
पाकिस्तान आतंकवादियो पर कार्यवाही का काम कर रहा हो
पहले अपना काला धन निकलो भ्रष्टाचारियो
पुंजिपतियो के दलालो. तुम लोगो पर मुर्ख ही भरोसा करेगा.
-----
Comments
Post a Comment