आप को यकींन नहीं हो रहा होगा कि मुसलमानों से नफरत करने वाला शख्स कभी मुसलमानों के लिए ये शब्द बोल सकता हैं.

मैं मुसलमानो से बहूत प्यार करता हूं,
मुस्लिम को कैबिनेट में लेना पसंद करूंगा ,
ये लोग महान होते हैं : डोनाल्ड ट्रम्प

आप को यकींन नहीं हो रहा होगा कि मुसलमानों से नफरत करने वाला शख्स कभी मुसलमानों के लिए ये शब्द बोल सकता हैं लेकिन आप विश्वास ना कर पाए.
ये शब्द डोनाल्डट्रम्प के मुहं से ही निकले हुवे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रम्प ने 19 सितम्बर 2015 में अर्बनडेल के हाईस्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए अपने बयान में कहा था कि मैं मुस्लिमों से प्यार करता हूं, वे लोग महान होते हैं।

उन्होंने मुसलमानों से वादा करते हुवे आगे कहा था कि यदि मैं 2016 के चुनावों के बाद राष्ट्रपति बनता हूं तो अपनी कैबिनेट में मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को भी शामिल करूंगा।
मुस्लिमों को खतरा मानने के सवाल के जवाब में 69 साल के रियर एस्टेट टाइकून डोनाल्ड ने कहा, मैं मुस्लिमों से प्यार करता हूं।
मैं मानता हूं कि वे लोग महान होते हैं।

ट्रम्प के एक समर्थक द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मुस्लिम बताने पर डोनाल्ड ने कहा था कि उनकी समझ से यह बयान गलत है।
एक छात्रा ने ट्रम्प से कहा था कि वह मानती है कि मुस्लिम अमेरिकी इस देश का महत्वपूर्णहिस्सा हैं।
क्या आप मानते हैं कि इस समुदाय के किसी व्यक्ति को कैबिनेट में लेना चाहिए।
इसके जवाब में डोनाल्ड ने कहा कि निश्चित तौर पर मैं किसी मुस्लिम को कैबिनेट में लेना पसंद करूंगा।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं