इन सब समस्याओं का अपराधी भारत में कम और विदेश में ज्यादा रहता है

प्रधानसेवक नहीं, तू अपराधी हैं

उना कांड से SC/ST/OBC में अफरातफरी/घबराहट/असुरक्षा का अपराधी

मुजफ्फरनगर कांड और गौमांस से मुसलमानों में अफरातफरी/घबराहट/असुरक्षा का अपराधी

पंजाब जलसंकट कांड से सिख्खों में अफरातफरी/घबराहट/असुरक्षा का अपराधी

500 और 1000 के नोटों के कुप्रबंधन से आमजनता में अफरातफरी/घबराहट/असुरक्षा का अपराधी

नोटों के कुप्रबंधन से आमजन को ना पैसे मिल रहे हैं,
ना उधार सामान मिल रहा है,
ना मालिक खुल्ले पैसे दे रहे हैं,
रसोईघर के सामानों की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है,
500-1000 के नोटों को बदलने के लिए जमकर कमीशन लिया जा रहा है,
बिना पैसे जीना मुश्किल हो रहा है,
बच्चों की तय शादियां नहीं कर पा रहे हैं
और आमजन भूखे मरने को मजबूर है

इन सब समस्याओं का अपराधी भारत में कम और विदेश में ज्यादा रहता है

इसके लिए आप किसी भी व्यक्ति विशेष के बारे में सोचें, यह आपकी सोच है

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं