कट्टर भाजपाई भी मोदी को गालियाँ देते मिले
मोदी जी ने नोट वापसी का निर्णय लिया शुरु में तो तकलीफ़ हुई मगर आज मन बहुत प्रसन्न है ,
बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ मोदी को गालियां देती मिली
कट्टर भाजपाई भी मोदी को गालियाँ देते मिले
और बीसियों लोगों से बात हुई एक आदमी ने तारीफ़ नही की जी भर के गालियाँ ही दी
क्योंकि अब लोगों को समझ आ चुका है कि मोदी ने देश की जनता को बेवकूफ़ बनाया है
और अपने धन्ना सेठों को पूरा फ़ायदा पहुँचाया है,
अर्थात् मोदी ने अपने पैरों पर नहीं अपने सर पर कुल्हाड़ी मार ली है ,
भगवान उसे सदबुद्धि दे कि वो ऐसी दो-चार हरकतें और कर दें ,
ताकि अगली बार ऐसे खुराफाती से पिंड छूटने की पक्की गारन्टी हो जाए ।
Comments
Post a Comment