अपने लोगो को खबर पहले से दे दी उनके यहाँ पैसे पहले से उतार दिए

ये फोटो कल से वायरल हो रही है 
सवाल ये है कि 2000 का नोट आज से आया है बाजार में बैंक आज खुले है 
और नियमो के अनुसार एक आदमी अभी फ़िलहाल
4 हजार से ज्यादा के नोटों का बदलीकरण नही कर पायेगा 
एक दिन में 10 हजार ही निकल पायेगा
एक हफ्ते में 20 हजार मात्र निकाल पायेगा
तो इस UP BJP नेता के पास कहा से 10 लाख का ये बण्डल आया 
वो भी 9 तारिक को ही जबकि बैंक 10 को खुले है 
आम नागरिकों के लिए और ये गोपनीय तरीके से प्रोग्राम चल रहा था ।
लोगो की आँखों में धूल झोखने का काम भाजपाई मोदी संघी बड़ी कुशलता के साथ कर लेते है 
अपने लोगो को खबर पहले से दे दी उनके यहाँ पैसे पहले से उतार दिए 
और बाकी 125 करोड़ लोगो के लिए ये गोपनीय प्रोग्राम था

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं