जनता का ध्यान हटाने के लिए ये षड्यंत्र कीया है

क्या 500, के पुराने नोट बंध करके 500, के नये नोट निकाल ने से भ्रष्टाचार ख्त्म होगा..?

1000, के पुराने नोट बंध करके 2000, के नये नोट निकाल ने से क्या  कालाधन कम होगा ?
ईकोनोमी पर क्या असर होगा ये तो आने वाला वक्त तय करेगा..?

         लेकिन
जब से नोट बंध करने का ऐलान हुआ तब से आपने कीसी नेता को पेट्रोल पंप या बैंक की कतार मैं देखा या देखो तो,  उसकी फोटो वोट्सप पे जरुर डाले।
दोस्तों ये जो नोट गुजरात से दील्ली की गद्दी पर आके बेठी हैं, वो सबसे बड़ी रद्दी हैं, कुछ ऐसी बातें हैं जिससे देश की जनता का ध्यान हटाने के लिए ये षड्यंत्र कीया है।
क्या पुरानी नोटे बंध करके नई नोटे निकाल ने से त्रासवाद ख्त्म होगा...?

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं