कल का दिन कैसे चलेगा?

ये बात याद रखिए के किसी एटीएम या पेट्रोल पम्प की लाइन में कोई अडानी या अम्बानी या उनके बीवी बच्चे, कोई रुइया,कोई टाटा या बिरला, कोई रामदेव या अमिताभ, या कोई भी मंत्री खड़े हैं क्या?

ये तो बस ग़रीब लोग है जिन्हें ये फ़िक्र परेशान कर रही है के कल का दिन कैसे चलेगा?

सब मज़दूर,किसान,दूधवाले,रिक्शेवाले,फेरीवाले,मिडल क्लास वाले खड़े हैं,जानवर कहीं के, ठण्ड की रात में ठिठुर रहे हैं फिर भी खड़े हैं।

सारा काला धन यही तो लपेटे बैठे हैं, जिनके नाम लिए उनका कोई जुर्म थोड़े ही था कि वो सज़ा भुगते ।
वाह साहेब वाह, क्या सर्जिकल स्ट्राइक मारा है, हिला के रख दिया।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं