कुछ लोग ट्रम्प के जीतने पर इस तरह खुश हो रहे हैं जैसे वो भारत का सगा मामा हो..

कुछ लोग ट्रम्प के जीतने पर इस तरह खुश हो रहे हैं जैसे वो भारत का सगा मामा लगता हो.......
ये वो है जो खुद अपनी ही रिपब्लिकन पार्टी को उल्लुओं की पार्टी कहता है........
हर औरत के बारे में गन्दा बोलता है........ ।
कुछ इस लिए खुश हो रहे हैं कि उनको लगता है कि ट्रम्प दुनिया भर के मुसलमानो को सूली पे चढ़ा देगा
ट्रम्प इस लिए जीत क्योंकि वो अमेरिका के गोरों के अहंकार की जरूरत है......
जिसे अंग्रेजी में कहते हैं --
ego of Male American Protestant white....
गलतफहमी में न रहना कि किसी हवन की वजह से जीत है वो .......
मित्रो एक बात याद रखना कि अमेरिका किसी का नहीं हुआ........
अमेरिका के अपने स्वार्थ हैं और वो स्वार्थ ही उसकी नीति है।
इसलिए अमेरिका न भारत का दोस्त
न पाकिस्तान का दुश्मन।
आज भारत उसके स्वार्थों की जरूरत है...... कल पाकिस्तान उसकी जरूरत था......
और हो सकता है कि कल फिर ये जरूरत बदल जाये

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं