ऐसा संविधान है हमारे देश का

इस पोस्ट को राजनितिक तौर पे ना समझें कोई
पुख्ता सबुत के अभाव में 100 मुजरिम छुट जाएं पर एक निर्दोष आदमी को सजा हरगिज नहीं होनी चाहिए
ऐसा संविधान है हमारे देश का तो फिर 2% संभवित कालेधन वालों के लिए 98% आम नागरिकों को बिना वजह परेशानियों में डालना कितना उच्चित ?
2% काला धन रखने वाले लोगों  को सबक सिखाने के लिए 98% आम जनता को परेशान करना किसी भी तरह तर्कसंगत नहीं लगता...

अब अगले 5-7 दिन आप अपना सारा काम छोड़कर बैंक में लंबी सी लाइन लगाने को तैयार रहे...

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं