मोदी सरकार को किसानो की कोई फिकर नही है..
मोदी सरकार को किसानो की कोई फिकर नही है।
मोदी भक्त उछल कूद कर रहे है।
1. किसानो के सामने सबसे बड़ी समस्या बीज खाद और सिंचाई की हो गयी है।
2.बीज व्यापारी भी बैंक मे लिमिट होने की वजह से किसानो की सहायता नही कर पा रहै है।
3.गेहू की अधिकतम पैदावार के लिये 10नंवबर से 25 नंवबर का समय होता है।
4.बीज व खाद व्यापरियों को भारी नुकसान हो रहा है। क्योकि बीज की बुआयी का समय निकल रहा है
और व्यापरियों ने बीज स्टाक करके रखा हुआ है।
समय और धन के आभाव मे किसान पुराना और कम शुद्धता का घर का बीज बोना पडेगा जिससे पैदावार कम होती है।
5.सरकार का फैसला स्वागत योग्य लेकिन समय गलत है कोई नीति नही बनायी।
6.सरकार ने लगभग नार्थ व मिडिल जोन के 20 करोड़ किसानो को प्रभावित किया है और लगभग 3 लाख बीज व्यापरियों का करोड़ों का नुकसान प्रतिदिन का किया है।
7.किसानो और बीज व्यापरियों के नुकसान की भर पायी कौन और कैसे होगी शायद इसका जवाब न सरकार के पास है न सरकार के भक्तो के पास है
कोई भी ये सवाल सरकार से क्यू नही कर रहा। क्या सरकार कृषि को पीछे ले जाना चाहती है।
8.किसानो को बीज पुराने नोट पर मिले और बीज व्यापारी को कैश ट्रांजेक्शन मे लिमिट हटायी जाये जिससे गेहू की बुआई न पिछड़े।
देश हित और किसानो के हित मे शेयर करे। नही किसान खेत की जगह बैंक मे लाइन लगाये रहेगा।
सौ - श्रीमान हर्षकुमार वेण
Comments
Post a Comment