ये सारा ढोंग बड़े अरबपतियों को बचाने का है.
भाई अंधभक्त बनने से फायदा नहीं।
ये सारा ढोंग बड़े अरबपतियों को बचाने का है और गरीबो से पैसा छीनकर उसे काला धन साबित करने का है।
जो अमीर लोग होते है वे घर में 1000, 500 के नोट नहीं रखते।
वे शेयर रखते है,
कार्ड रखते है,
ऑनलाइन हिसाब रखते है,
लेनदेन कंपनियों और कारपोरेट की पार्टनरशिप के parshantail के आधार पर होता है।
उनको क्या नुकशान नोट बंद करने से।
उलटे लिक्विडिटी बैंकों के पास आएगी तो उनको बिजनेस में फायदा होगा।
उनके देश लूटने के प्रोजेक्ट अप्रूवल होंगे।
जिस बेचारे गरीब आदमी ने अपना घर रिपेयरिंग, बच्चों की शादी के लिए कुछ पैसा जमा करके रखा होगा उनको तकलीफ होगी।
Comments
Post a Comment