कोई बताये किस लाइन में खडा कोई अम्बानी हैं

ज़ालिम तानाशाह की देखो ये कैसी मनमानी है
कारोबार हुए हैं चौपट और बर्बाद किसानी है !!
कोई बताये किस लाइन में खडा कोई अम्बानी है !
लगता है उस शख्स ने हिटलर बन जाने की ठानी
कोई बताये किस लाइन में खडा कोई अम्बानी है !
जो कहते थे १०० दिन के अंदर काला धन लायेंगे,
काला धन ना ला पाये तो फॉंसी पर चढ जायेंगे !
पूरे ढाई साल हो गये जुमले बाज़ी चालू है
लेकिन भक्तों को लगता है साहेब बडा दयालू है !
आम आदमी के ख्वाबों से ये तो बेईमानी है !
मॉंओं बहनों के पल्लू का सारा पैसा लूट गये
नन्हें मुन्ने बच्चों के हाथों के गुल्लक फूट गये !
पूरा देश कतार में है ये कैसी तेरी तैयारी है
70 से ज़्यादा मौतों की किसकी ज़िम्मेदारी है !
लेकिन "साहेब"की ऑंखों का आज मर गया पानी है
कोई बताये किस लाइन में खडा कोई अम्बानी है !

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?